शाहजहाँपुर जनपद को 67 नए सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारी (सीएचओ) मिले हैं। इनको उपकेंद्रों पर तैनाती मिलते ही गांवों में लोगों को बेहतर उपचार की सुविधा मिलेगी।
मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. आर.के. गौतम के निर्देशानुसार पुराना जिला अस्पताल के नवीन सभागार में सीएचओ को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के उपकेंद्र पर कार्य करने की ट्रेनिंग दी गई है। शुक्रवार और शनिवार को आयोजित दो दिवसीय ट्रेनिंग एसीएमओ आरसीएच डॉ. गोविन्द स्वर्णकार और रीजनल कोऑर्डिनेटर कम्युनिटी प्रोसेस अम्बरीश कुमार ने कराया है।
जिला कम्युनिटी कार्यक्रम प्रबंधक (डीसीपीएम) पुष्पराज गौतम ने बताया कि जिला अस्पताल के साथ 39 प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र, 16 सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र और 386 उप स्वास्थ्य केन्द्र हैं। इनमें से 194 उपकेन्द्रों पर सीएचओ तैनात हैं। 67 नए सीएचओ को बचे हुएउपकेन्द्रों पर जल्द तैनात किया जाएगा। सबसेंटर पर सीएचओ की नियुक्ति होने पर ग्रामीणों को गाँव में ही बेहतर स्वास्थ्य सुविधाओं का लाभ मिलेगा और इलाज़ के लिए सीएचसी या जिला अस्पताल की दौड़ लगाने के लिए विवश नहीं होना पड़ेगा।
उन्होंने बताया कि सीएचओ ग्रामीण इलाकों में स्वास्थ्य सेवा प्रदान करते हैं। ये ग्रामीण क्षेत्रों में ओपीडी का संचालन करना, गांव में मरीजों का इलाज़ करना, गर्भवती और स्तनपान करने वाली महिलाओं को उचित सलाह देना, प्रजनन एवं परिवार नियोजन सेवाएं, मानसिक स्वास्थ्य सेवाएं और आवश्यकता पड़ने पर उनका उपचार करना आदि कई सारे प्राथमिक उपचार निःशुल्क मुहैया कराते हैं।