बहराइच : राजकीय पॉलीटेक्निक मोहम्मदपुर में आयोजित हुआ स्मार्टफोन और टैबलेट वितरण समारोह

बहराइच। राजकीय पॉलीटेक्निक मोहम्मदपुर बहराइच में शनिवार को आयोजित स्मार्टफोन/टैबलेट वितरण समारोह में मुख्य अतिथि विधायक नानपारा राम निवास वर्मा व विशिष्ट अतिथि अपना दल (एस) बौद्विक मंच उत्तर प्रदेश के प्रदेश सचिव ओम प्रकाश पटेल ने संस्था के अन्तिम वर्ष के शत प्रतिशत छात्र/छात्राओं को 165 टैबलेट का वितरण किया। प्रदेश के मा. मुख्यमंत्री श्री योगी आदित्यनाथ जी के ड्रीम प्राजेक्ट से लाभान्वित होने वाले छात्र-छात्राएं लैपटाप की सौगात पाते ही खुशी से झूम उठे।
वितरण समारोह को सम्बोधित करते हुए मुख्य अतिथि श्री वर्मा ने कहा कि छात्र-छात्राओं की तकनीकी दक्षता को विकसित करने के उद्देश्य से सरकार द्वारा यह योजना संचालित की जा रही है। उन्होंने ठात्र-ठात्राओं को आहवान किया इन गैजेट्स का भरपूर लाभ उठाएं। संस्था के प्रधानाचार्य सुरेन्द्र पाल द्वारा डिप्लोमा कालेज में प्रवेश क्षमता बढ़ाने के लिये पालीटेक्निक चलो अभियान के अन्तर्गत किये गये प्रयासों तथा संस्था अन्तर्गत स्वच्छ पेयजल की उपलब्धाता तथा इंटरनेट की उपलब्धता के बारे में जानकारी प्रदान की गई।
कार्यक्रम को सफल बनाने में कोर्डिनेटर अमित रंजन द्वारा सक्रिय सहयोग प्रदान किया गया। इस अवसर पर प्रदीप कुमार सिंह, गौरव कुमार मिश्रा, शरद कुमार, श्रीमती निशा शर्मा, डा नुसरत परवीन, अभय प्रताप सिंह, डा राम सिंह, वीरेन्द्र कुमार, अरूण कुमार पाल, सिद्धार्थ कुमार, अभिषेक कुमार गुप्ता, अफरोज अली, तारिक सुहेल खान, गौरव कुमार कश्यप, मनीष टण्डन, राजेश कुमार यादव एवं संस्था के समस्त स्टाफ तथा बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएं मौजूद रहे।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें