बरेली : राइफल क्लब निशानेबाजी के साथ योगा मेडिटेशन, फन शूटिंग का भी मजा लेंगे बच्चे

बरेली। राइफल क्लब में अब निशानेबाजी के साथ बच्चे और युवा मेडिटेशन, योगा के साथ फन शूटिंग का भी लुत्फ उठा सकेंगे। 22 मई सोमवार से 29 मई तक राइफल क्लब में युवाओं और बच्चों के लिए बेसिक प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया जा रहा है।

सोमवार से शुरू होंगे रजिस्ट्रेशन डेढ़ घंटे का रहेगा बैच

अंतरराष्ट्रीय शूटर बरेली राइफल क्लब के क्रीड़ा सचिव कमल सेन ने बताया कि ग्रीष्मकालीन अवकाश के दिनों में राइफल क्लब में बेसिक प्रशिक्षण शिविर लगाया जा रहा है। 22 मई से रजिस्ट्रेशन शुरू होंगे। सुबह 7:30 बजे से 11 बजे तक बैच रहेगा। शाम को 4 से 7 तक शूटिंग, इनडोर गेम्स सीखने वालों का टाइम शेड्यूल तय किया गया है। इसमें बच्चे बैलून, कार्डबोर्ड से फन शूटिंग करेंगे। इसके अलावा इंडोर गेम में शतरंज की व्यवस्था की गई है। शूटिंग के लिए योगा और मेडिटेशन बहुत जरूरी है। इसके भी टिप्स दिए जाएंगे। रजिस्ट्रेशन चार्ज 500 रुपये रखा गया है।

राइफल क्लब में नई रेंज बनने से बच्चों के हुनर को लगेंगे पंख

बरेली राइफल क्लब के पैटर्न नवाब मुजाहिद हसन ने बताया कि राइफल क्लब में ऐसे आयोजन होते रहते हैं। सीनियर शूटिंग कोच आदेश कुमार दीक्षित ने बताया क्लब में नई रेंज बनने से दोबारा से खेल शुरू होंगे। इससे बच्चों और युवाओं की प्रतिभाओं को निखारने का मंच मिलेगा।

सर्वांगीण व्यक्तित्व विकास के लिए खेलों का महत्वपूर्ण योगदान

कांग्रेस प्रदेश प्रवक्ता डॉक्टर केबी त्रिपाठी ने कहा कि व्यक्ति के सर्वांगीण विकास में खेलों का महत्वपूर्ण योगदान है। कर्नल पुरुषोत्तम सिंह ने कहा कि राइफल क्लब बरेली समाज के सभी वर्गों के बच्चों को अपनी प्रतिभा दिखाने का अवसर दे रहा है। इससे प्रतिभाशाली बच्चों में गतिशीलता आएगी। इस दौरान स्वप्निल सक्सेना, काजी अलीमुद्दीन, डॉक्टर सूर्यदेव, धीरज चौधरी, सरदार जगजीत सिंह जुनेजा समेत कई लोग मौजूद थे।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

महाकुम्भ में बना एक और महारिकॉर्ड योगी सरकार ने महाकुंभ के दौरान सबसे बड़े सफाई अभियान का गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया। CM Yogi : ‘हैरिंग्टनगंज’ नहीं ‘विष्णु नगर’ नाम बोले इस प्यार को क्या नाम दूं… फारुक अब्दुल्ला ने किए माता वैष्णो देवी के दर्शन