बहराइच : रोशन ज़मीर द्वारा लिखी गई पुस्तक का किया गया विमोचन

 नानपारा में पुस्तक का विमोचन करते चेयरमैन और नायब तहसीलदार तथा उपस्थित लोग

नानपारा/बहराइच l नगर के राहत जनता इंटर कॉलेज में रियल यूटोपिया गार्डन फाउंडेशन की ओर से पुस्तक विमोचन समारोह का आयोजन किया गया l कार्यक्रम के मुख्य अतिथि नगर चेयरमैन अब्दुल वहीद विशिष्ट अतिथि अर्सलान रशीद नायब तहसीलदार रहे। संचालन शायर शहीद नानपारवी ने किया ।
कार्यक्रम का शुभारंभ  नानपारा के नामचीन शायर ऐमन चुगताई एवं देश की पहली मुस्लिम महिला टीचर फातिमा शेख के चित्र पर दीप प्रज्वलित कर किया गया इस मौके पर चेयरमैन और नायब तहसीलदार ने ,,हुस्न तबस्सुम निहां की रचनाओं में विद्रोह के स्वर ,, पुस्तक का विमोचन किया ।

कार्यक्रम में मौजूद कवि ओम प्रकाश अवस्थी, डॉक्टर नरेश मायर, दिनेश त्रिपाठी शम्स, मोहम्मद सईद, नसीबुन्नीसा को बुके देकर  स्वागत किया गया। इस मौके पर बहराइच की शायरा फोजिया रईस ने ऐमन साहब की ग़ज़ल को पढ़कर उन की याद ताजा कर दी । शायर शाहनवाज खान ने ऐमन चुगताई के जीवन पर प्रकाश डाला। संस्था के बच्चों ने पर्यावरण पर कार्यक्रम प्रस्तुत किया।
विमोचन की गई  पुस्तक के लेखक एवं साहित्यकार रोशन जमीर को ऐमन चुगताई सम्मान एवं नेपाल से आए प्रमोद धीताल को फातमा शेख स्मृति सम्मान  से नवाजा गया।
डॉक्टर हुस्न तबस्सुम निहा ने अपनी रचनाओं एवं सामाजिक सेवाओं के बारे में जानकारी दी । इस मौके पर  डॉ शकील अंसारी, सरफराज अहमद सैयद अब्दुल खबीर, मुस्तफा अली खान आदि पत्रकारों  को सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में रेहान अतहर आदि का सहयोग रहा।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

हिमाचल में तबाही, लापता मजदूरों की तलाश जारी न हम डरे हैं और न यहां से जाएंगे एयर इंडिया विमान हादसे पर पीएम मोदी की समीक्षा बैठक क्या बेहतर – नौकरी या फिर बिजनेस पेट्स के साथ डेजी का डे आउट