बहराइच : ग्राहक सेवा केंद्र का हुआ उद्घाटन

फखरपुर/बहराइच। फखरपुर ब्लॉक के टंडवा बाजार में इंडियन बैंक शाखा नन्दवल की तरफ से भाजपा युवा मोर्चा मंडल अध्यक्ष हृदय राम गुप्ता को मिले बीसी पॉइंट का आज पूर्व कैबनेट मंत्री मुकुट मुकुट बिहारी वर्मा और बहराइच डीजीएम रविंद्र सिंह द्वारा फीता काटकर उद्घाटन किया गया इस मौके पर पूर्व कैबनेट मंत्री व अन्य मुख्य अतिथियों का हृदय राम गुप्ता बीसी संचालक द्वारा माल्यार्पण कर भव्य स्वागत किया गया l

तत्पश्चात दीप प्रज्वलित कर बीसी पॉइंट का उद्घाटन किया गया पूर्व मंत्री मुकुट बिहारी वर्मा ने बताया यह बहुत ही सौभाग्य की बात है की गांव स्तर पर बीसी संचालक के माध्यम से ग्रामीण स्तर पर लोगों को छोटी से छोटी रकम जमा करने में बहुत आसानी होगी वह पैसे निकालने में भी सहयोग मिलेगा l

मुख्य अतिथि बैंक डीजीएम रविंद्र सिंह ने बताया पूर्व में बीसी प्वाइंट काफी दिनों से बंद पड़ा था जिसके संचालक की मौत हो गई थी जिससे पुनः चालू करने के लिए समाजसेवी हिर्दयराम गुप्ता के अबेदन पर पुनः सेवा संचालित की जा रही है और आशा है पूरे लगन वा मन से काम करेंगे और लोगों को संतुष्ट कर बैंक को नई ऊंचाइयों तक पहुंचाएंगे l इस मौके पर मंडल अध्यक्ष मनोज पांडे बैंक मैनेजर अनूप वर्मा नान बाबा रामु गौड़ पेशकार यादव अखिलेश वर्मा वेद प्रकाश पाठक राहुल गौड़ ओम शंकर शुक्ला कमलेश वर्मा रामबचन सोनी आज तमाम लोग मौजूद रहे l

खबरें और भी हैं...