फतेहपुर : सड़क हादसे में चालक की मौत, एक गम्भीर घायल

दैनिक भास्कर ब्यूरो

फ़तेहपुर । औंग थाना क्षेत्र में सोमवार को हाईवे किनारे खड़े एक खराब ट्रक में एक अनियंत्रित बाइक पीछे से जा घुसी। जिसमे बाइक सवार दोनों युवक गंभीर रूप से घायल हो गये। घटना की सूचना पर मौके पर पहुँची पुलिस ने दोनों घायलों को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया, जहां परीक्षण के बाद चिकित्सक ने चालक को मृत घोषित कर दिया। वह उसके साथी को गंभीर हालत में जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया है।

बकेवर थाना क्षेत्र के मंजिलेगांव निवासी राजबहादुर मलवां थाने के उम्मेदपुर गांव के मजरे ठकुराइनपुर गांव अपनी ससुराल में परिवार के साथ रहता है। उनके मझले बेटे अर्जुन की ससुराल कानपुर महाराजपुर के फुफुआर गांव में हैं।

अर्जुन का साला अंकित ठकुराइनपुर गांव आया था, जिसे छोड़ने के लिए अर्जुन मोटरसाइकिल से फुफुआर जा रहा था। तभी औंग थाना क्षेत्र के हाईवे स्थित रानीपुर गांव के पास दोनों एक खड़े ट्रक में घुस गये जिसमें एक की मौत हो गई जबकि एक घायल हो गया।

इस बात को थानाध्यक्ष सतपाल ने बताया कि दोनों घायल युवकों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जहां चिकित्सक ने चालक को मृत घोषित कर दिया। मृतक शव को कब्जे में लेकर अग्रिम कार्रवाई की जा रही है।

खबरें और भी हैं...