खबर का असर: डीएम ने लिया दैनिक भास्कर में प्रकाशित खबर का संज्ञान

भीषण गर्मी में बस स्टैंड पर आरओ वाटर प्लांट बंद की अखबार में खबर देख, डीएम ने लगाई संबंधित अधिकारियों की क्लास

भास्कर समाचार सेवा

गोवर्धन। सरकारी योजनाओं से जनहित में कराए गए विकास कार्यों एवं योजनाओं के क्रियान्वयन में लापरवाही मिली तो संबंधित अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई तय की जाएगी, ये चेतावनी दैनिक भास्कर, 23 मई के अंक में प्रकाशित, भीषण गर्मी में चरमराई पेयजल व्यवस्था,, बस स्टैंड पर शोपीस बना आरओ प्लांट,, बूद बूंद पानी को तरसे यात्री ! शीर्षक से खबर की गई। डीएम ने खबर का संज्ञान लिया। एसडीएम को मौके पर भेजकर रिपोर्ट तलब की। वहां वाटर प्लांट बंद और टूटियां टूटी मिली। एसडी एम ने विकास प्राधिकरण के कर्मचारी बुलाकर आरओ प्लांट में पानी सप्लाई चालू कराई। गौरतलब है कि गोवर्धन में केंद्र की प्रसाद योजना से करोड़ो रुपए खर्च कर वास्तुकाल पर आधारित सरकारी बस स्टैंड और यात्रियों को बेहतर वाहन सुविधा देने के लिए मल्टी स्टोरी पार्किंग का निर्माण प्रदेश सरकार ने कार्यदाई संस्था मथुरा वृंदावन विकास प्राधिकरण से कराया था। यात्रियों के लिए जन सुविधा केंद्र और मीठा पानी के लिए आरओ वाटर प्लांट लगवाया। विगत कई माह से आरओ प्लांट विकास प्राधिकरण के अधिकारियों की लापरवाही से बंद पड़ा था। बस स्टैंड पर आने वाले यात्री पेयजल संकट से जूझ रहे थे। पानी की समस्या पर दैनिक भास्कर ने 23 मई के अंक में खबर प्रकाशित की थी। डीएम ने पुलकित खरे ने दैनिक भास्कर में प्रकाशित खबर का संज्ञान लेते हुए, संबंधित अधिकारियों की जमकर क्लास लगाई। एसडीएम कमलेश गोयल को मौके पर भेज कर रिपोर्ट तलब की। विकास प्राधिकरण के अधिकारियों को पेयजल व्यवस्थाएं दुरुस्त कराने के निर्देश देते हुए, लापरवाही मिलने पर कार्रवाई की चेतावनी निर्गत की। विकास प्राधिकरण के अधिकारियों ने बस स्टैंड पर बंद पड़े आरओ वाटर प्लांट को मंगलवार को एसडीएम के नेतृत्व में चालू करा दिया है।

सरकारी बस स्टैंड परिसर में आरओ वाटर प्लांट बंद पड़ा था। डीएम के निर्देश पर मौके का निरीक्षण किया। मथुरा वृंदावन विकास प्राधिकरण के कर्मचारियों को बुलाकर आरओ प्लांट में पानी की सप्लाई शुरू कराई गई है। कमलेश गोयल एसडीएम गोवर्धन।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें