लखीमपुर खीरी : प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि संतृप्तिकरण शिविर का किया गया आयोजन

लखीमपुर खीरी।तहसील मितौली के ग्राम पंचायत कानाखेड़ा में प्राथमिक विद्यालय कानाखेडा में कृषि विभाग द्वारा किसान सम्मान निधि संतृप्तिकरण योजना के अंतर्गत कैंप का आयोजन किया गया जिसमें केंद्र सरकार द्वारा चलाई जा रही प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना से वंचित किसानों को लाभ दिलाने के लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के दिशा निर्देशों के अनुपालन में पूरे उत्तर प्रदेश में 22 मई से 10 जून तक किसान सम्मान निधि संतृप्ति करण के अंर्तगत कानाखेड़ा में किसान सम्मान निधि से वंचित किसानों को जिसमें खाता संख्या, या भूमि फीडिंग आधार सम्बंधी सभी चीजों को का सुधार किया गया हो, शिविर काा आयोजन किया गया  । 

इस मौके पर कृषि विभाग से टी ए संदीप कुमार वर्मा , राजस्व लेखपाल आकाश बहादुर सिंह ग्राम प्रधान राधेश्याम वर्मा, सहज जन सेवा केंद्र के संचालक विपिन कुमार, डाकखाना वीरेंद्र सिंह, विमल कुमार वर्मा,  सफाई कर्मी शिसुपाल आदि लोग मौजूद रहे।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें