कानपुर : प्रेमिका के घर में छिपे ताऊ के हत्यारे, भनक लगते ही गिरफ्तार आरोपी

कानपुर। बिधनू पुलिस ने ताऊ की चाकू से गोदकर हत्या करने वाले भतीजे और उसकी प्रेमिका को उसके घर आसाम से गिरफ्तार कर लिया है। वारदात के बाद 10 दिन तक आरोपी लगातार मोबाइल बंद करके लोकेशन बदलता रहा। पुलिस पूछताछ में आरोपी कृष्णा ने बताया कि उसके ताऊ सुनील उसकी मां के साथ गंदा व्यवहार करते थे,जिसकी वजह से उसने अपनी प्रेमिका नैना के साथ मिलकर उनकी हत्या का प्लान बनाया था। ताऊ के कोई संतान नहीं थी। सुनील ने उसकी प्रेमिका पर भी न सिर्फ गलत नजर डाल दी थी बल्कि उसके साथ गलत व्यवहार भी किया था। पहले मां और फिर प्रेमिका के साथ गलत हरकत कृष्णा बर्दाश्त नहीं कर पाया और उसने सुनील की चाकू से गोद कर हत्या कर दी। वहीं परिवार में ताऊ से सम्पत्ति का भी विवाद था। पकड़े गए आरोपी भतीजे का कहना है कि,मकान के निर्माण में उसके पिता का पैसा खर्च हुआ था।

इस तरह दिया था वारदात को अंजाम

बिधनू के दीनदयालपुरम में सुनील (55) का शव मिला था। सुनील सिक्योरिटी गार्ड था। दो साल पहले कोविड में पत्नी की मौत होने की वजह से वह अकेला ही रहता था। ये वारदात 13 मई की रात की है,सूचना पर पहुंची पुलिस को जानकारी मिली कि कुछ दिन से बर्रा-4 निवासी सुनील वर्मा का भतीजा कृष्णा वर्मा उर्फ सत्या अपनी प्रेमिका कीर्ति उर्फ नेहा उर्फ अनीशा के साथ आया था। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराकर मृतक के भाई की तहरीर पर केस दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू की। एडीसीपी साउथ ने बुधवार को हत्याकांड का खुलासा करते हुए बताया कि,स्थानीय लोगों ने पुलिस को बताया कि सुनील चरित्र का अच्छा नहीं था, उसने पहले भी गांव की महिलाओं के साथ अश्लीलता की थी लेकिन गांव का मामला गांव में ही निपटा लिया जाता था।

आरोपी लगातार मोबाइल बंद करके बदलता रहा लोकेशन।

पुलिस ने शक के आधार पर जब दोनों की तलाश शुरू की तो प्रापर्टी का मामला भी सामने आया। पुलिस ने जब कृष्णा का मोबाइल सर्विलांस पर लिया तो हरदोई, मुरादाबाद और उसके बाद दिल्ली की लोकेशन मिली। सटीक लोकेशन न होने की वजह से पुलिस को सफलता नहीं मिल पा रही थी।आसाम में सटीक लोकेशन मिलने पर पुलिस की टीम ने उस तरफ मूव किया। सर्विलांस की मदद से दोनों को गिरफ्तार कर लिया गया। थाना प्रभारी बिधनू सतीश राठौर ने बताया हत्यारोपी कृष्णा और उसकी प्रेमिका को गिरफ्तार कर लिया गया है। कृष्णा की प्रेमिका असम की रहने वाली है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

हिमाचल में तबाही, लापता मजदूरों की तलाश जारी न हम डरे हैं और न यहां से जाएंगे एयर इंडिया विमान हादसे पर पीएम मोदी की समीक्षा बैठक क्या बेहतर – नौकरी या फिर बिजनेस पेट्स के साथ डेजी का डे आउट