शाहजहांपुर में नगर निगम का पहला चुनाव हुआ है जिसमें बीजेपी की अर्चना वर्मा ने जीत दर्ज कर पहली महिला के रूप में मेयर की सीट पर कब्जा किया है । जनपद में नगर निकाय चुनाव में 11 मई को वोट डाले गए थे। जिनकी मतगणना 13 मई को हुई थी । जिसमे नगर निगम शाहजहांपुर में बीजेपी की अर्चना वर्मा ने जीत दर्ज कर इतिहास रच दिया था। नगर निगम की महापौर अर्चना वर्मा और नगर निगम के 60 वार्डों के सभी पार्षद 26 मई को शाम पांच बजे खिरनी बाग रामलीला मैदान में शपथ लेंगे। शपथ लेने वालों में नगर निगम की महापौर अर्चना वर्मा के अलावा महानगर के 60 वार्डों में 41 पार्षद बीजेपी के 3 कांग्रेस के 1 बीएसपी का और 1 आम आदमी सहित अन्य को खिरनीबाग रामलीला मैदान में शपथ दिलाई जायेगी।
जिसको लेकर प्रशासन ने तैयारियां शुरू कर दी हैं। नगर पालिका परिषद अध्यक्ष और नगर पंचायत अध्यक्ष सहित सभासदों को भी 26 मई को ही शपथ तहसील मुख्यालय पर शपथ दिलाई जायेगी। नगर निगम शाहजहांपुर की महापौर अर्चना वर्मा के शपथ ग्रहण समारोह में मुख्य अतिथि वित्त एवं संसदीय कार्य मंत्री सुरेश कुमार खन्ना रहेंगे। इसके अलावा विशिष्ट अतिथि प्रभारी मंत्री नरेन्द्र कश्यप व लोक निर्माण विभाग मंत्री जितिन प्रसाद और स्वतंत्र प्रभार मंत्री जेपीएस राठौर शामिल होंगे।
नगर आयुक्त संतोष शर्मा ने बताया कि नगर निगम के महापौर और पार्षदों के शपथ ग्रहण समारोह के लिए तैयारियां पूरी कर ली गई हैं व्यवस्था बनाए रखने के लिए पार्षदों को उनको अपने अपने प्रमाण पत्र लाने के लिए कहा गया है। वही एडीएम प्रशासन संजय पांडे ने बताया कि नगर पालिका परिषद और नगर पंचायतों के अध्यक्षों और सभासदों को तहसील स्तर पर शपथ दिलाई जाएगी।