
कानपुर। पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव द्वारा यूपी पुलिस द्वारा फेंक एनकाउंटर और काईम् रेट बढ़ने पर एडीजी एलए प्रशांत कुमार ने कहा पहले की तुलना में अहपरण, हत्या, लूट, डकैती, फिरौती के मामलों में तीस से पचास फीसद की कमी आयी है। अपराधियों पर सख्त कार्रवाई हो रही है, अगर अपराधी पुलिस पर गोली चलायेगा तो उसे नियमानुसार गोली का जवाब दिया जायेगा। पुलिस की गोली जात धर्म देखकर नहीं बल्कि अपराधियों के दुस्साहस को देखकर चलती है।
साइबर अपराध को साफ्ट टारगेटड क्राइम बताते हुए कहा हाईटेक अपराध को हाईटेक तरह से समाप्त करने के लिये पुलिस बल में ऐसे पुलिसकर्मियों को चिन्हित करके लगाया गया है जो साइबर अपराधियों पर लगाम लगा सके। लव जिहाज के मामले में कहा किसी बहन, बेटी के साथ अगर कोई दुर्वय्वहार करेगा तो उसके खिलाफ कार्रवाई होगी। यूपी में किसी भी महिला को डरने की जरूरत नहीं है चाहे वह हिजाब पहने हो या न पहने हो।