
औरैया। अजीतमल नगर पंचायत बाबरपुर अजीतमल में नव निर्वाचित नगर पंचायत अध्यक्ष श्रीमती आशा चक व 15 वार्डों के सदस्यों ने पद एवं गोपनीयता की शपथ ली। इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के रूप में इटावा लोकसभा क्षेत्र से सांसद डॉ रामशंकर कठेरिया ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि नव निर्वाचित पदाधिकारी अपने दायित्वों को ईमानदारी और निष्ठा पूर्वक कार्य करेंगे। जिससे इस नगर पंचायत को आदर्श नगर पंचायत बनाया जा सके।कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे भाजपा जिलाध्यक्ष श्री राम मिश्रा ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि इन पदाधिकारियों को जो जिम्मेदारी जनता ने सौंपी है उसे ईमानदारी और निष्ठा पूर्वक करने की जरूरत है और अपने क्षेत्र का विकास करें शपथ ग्रहण समारोह उप जिलाधिकारी अखिलेश कुमार सिंह के नेतृत्व में संपन्न किया गया।
पदाधिकारी बोले-नगर पंचायत का करेंगे विकास
उन्होंने सभी सदस्यों को पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई और उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। नगर पंचायत अध्यक्ष श्रीमती आशा चक ने शपथ ग्रहण के दौरान कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि जनता ने जो भी जिम्मेदारी मुझे दी है, मैं उसे पूरी निष्ठा और ईमानदारी के साथ पूरा करने का काम करूंगी और अपने नगर पंचायत को आदर्श नगर पंचायत बनाने में कोई कोर कसर नहीं छोडूंगी।कार्यक्रम में उपस्थित जिला पंचायत अध्यक्ष कमल दोहरे, प्रमोद अग्रहरी, श्रीकांत पाठक, रजनीश पांडेय, जिला पंचायत सदस्य विश्वजीत प्रताप सिंह उर्फ सोनू सेंगर, पूर्व विधायक सिद्धार्थ शंकर, यशवीर सिकरवार, ब्रजराज गुर्जर, अध्यक्ष प्रतिनिधि अखिलेश चक।
उपजिलाधिकारी अखिलेश कुमार सिंह ने दिलाई शपथ
अधिशासी अधिकारी विजय कुमार, 15 वार्डाे के सभासद श्रीमती उर्मिला देवी, राहुल तिवारी, गौरव पोरवाल, हिमांशु चैहान, श्रीमती शन्नो देवी, श्रीमती शिवानी, सत्यप्रकाश, अनुज प्रताप सिंह, धर्मेंद्र कुमार, सुशील कुमार, अक्षय प्रताप सिंह, श्रीमती सुमन देवी, श्रीमती अनीशा बेगम, श्रीमती नजरा बेगम, श्रीमती प्रियंका गुप्ता सहित भारी संख्या में पार्टी कार्यकर्ता एवम क्षेत्रीय लोग मौजूद रहे।