बुलंदशहर । बुलंदशहर के नरौरा गंगाघाट में सड़क किनारे सो रहे श्रद्धालुओं को शुक्रवार को बस ने रौंद दिया। हादसे में सात लोगों की मौत हो गई।
जानकारी के अनुसार हाथरस जनपद के थाना चंदपा के गांव मोहनपुरा से 3 अक्टूबर को 56 लोग बस से वैष्णो देवी की यात्रा निकले थे। पहले यह लोग हरिद्वार पहुंचे। वहां से तीर्थयात्रियों की बस नरोरा में गांधी घाट पर पहुंची। रात अधिक होने के कारण ड्राइवर ने आगरा-मुरादाबाद हाईवे के निकट नरोरा में गांधी घाट पर श्मशान की ओर जाने वाले खड़ंजा पर बस खड़ी कर दी। कुछ यात्री खड़ंजा पर सो गए। शुक्रवार सुबह एक अन्य बस ने सो रहे लोगों को रौंद दिया। मरने वालो में चार महिलाएं और तीन बच्चे शामिल हैं। हादसे के बाद आरोपित ड्राइवर बस छोड़कर वहां से फरार हो गया।
इस मामले को लेकर संबंधित क्षेत्र के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने कहा कि “इस बस में अधिकतर लोग हाथरस के रहने वाले थे, ये बस वैष्णों देवी से वापस आई थी। 2 बजे रात आई इस बस से लोग उतरकर इधर-उधर चले गए, बस के लगभग 7 यात्री, जिसमें 4 महिलाएं और 3 बच्चे थ, ये सातों बस से उतरने के बाद बस के आगे थोड़ी दूरी श्मशान घाट जाने वाले रास्ते पर जाकर सो गए थे। लगभग सुबह 4 बजे के आसपास एक दूसरी तीर्थयात्रियों की बस आई और सातों उसकी चपेट में आ गए।”
"थाना नरौरा क्षेत्रान्तर्गत दुर्घटना में 07 तीर्थ यात्रियों की हुई मृत्यु की घटित घटना के सम्बंध में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक @bulandshahrpol का आधिकारिक वक्तव्य" #uppolice @Uppolice @dgpup @adgzonemeerut @igrangemeerut @News18UP pic.twitter.com/oDOXzemuxN
— Bulandshahr Police (@bulandshahrpol) October 11, 2019
घटना के बाद घटनास्थल पर भारी पुलिसबल को तैनात कर दिया गया है। पुलिस के आला अधिकारी मौके पर मौजूद हैं। वहीं मामले की जांच जारी है और फरार बस ड्राइवर की तलाश की जा रही है। पुलिस के आला अधिकारी मौके पर मौजूद हैं। वहीं मामले की जांच जारी है और फरार बस ड्राइवर की तलाश की जा रही है।