दैनिक भास्कर ब्यूरो
महराजगंज। चौक बाजार थाना क्षेत्र के नाथनगर में एक हप्ते के भीतर दो शव बरामद होने से लोगों में दहशत व्यप्त है। जानकारी के अनुसार बुधई राजभर 54 वर्ष करीब चार दिन पहले सुखी घास काटने जंगल गया था। लेकिन लौट कर घर वापस नहीं आया। पत्नी बच्चों ने हर जगह पता किया लेकिन पता नहीं चला। गांव के लोग इकट्ठे होकर रविवार को जंगल मे बुधई को खोजने गए तब जा कर बुधई का शव धरमौली के टोला कोल्हुआ के पास जंगल मे मिला। स्थानीय लोगों ने घटना की जानकारी पुलिस को दी।
आपको बता दें कि पुलिस ने शव का पंचनामा कराकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। बुधई का शव जंगल मे मिलने से पुलिस की मुसीबत बढ़ गई है। बताया जा रहा है कि महातम मिश्रा जिस जमीन का धोखे से बैनामा करने की बात कर हरे थे। उस जमीन के बैनामा मे बुधई गवाह था। बुधई मधुबनी का मूल निवासी था लेकिन ससुराल में रहता था। सन्दर्भ में प्रभारी थानाध्यक्ष जितेंद्र तिवारी ने बताया कि शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए मर्चरी हाऊस महराजगंज भेज दिया गया है । पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आने के बाद मौत के कारणों का पता लग पाएगा ।
एक हप्ते के भीतर मिली दूसरी लाश
पिछले सोमवार को भी नाथनगर निवासी महातम मिश्रा की लाश उनके घर के बरामदे में लावारिस अवस्था मे मिली थी। परिजनों ने आरोप लगाया था कि गांव का रहने वाला एक व्यक्ति धोखे से उनका खेत बैनामा करा लिया। रकम मांगने पर जान से मारने की धमकी देता था। मुकदमा दर्ज नहीं होने से नाराज परिजनों ने सड़क पर शव रख कर प्रदर्शन किया था। मौके पर पहुंचे पुलिस अधीक्षक तथा अपर पुलिस अधीक्षक के समझाने बुझाने के बाद परिजनों ने शव का अंतिम संस्कार किया था तथा पुलिस ने तीन ज्ञात तथा दो अज्ञात के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज कर जांच कर रही हैं।