पति ने पत्नी से की गाली गलौज, पत्नी ने पति की दुप्पटे से गला दबाकर हत्या

भास्कर समाचार सेवा

मुरादनगर। गांव जलालाबाद में पति ने पत्नी से गाली गलौज कर दी। गुस्साई पत्नी ने पति की दुप्पटे से की गला दबाकर हत्या कर दी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने मृतक के शव का पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए भेजकर आरोपी पत्नी को गिरफ्तार कर लिया। जानकारी के अनुसार गांव जलालाबाद निवासी बॉबी पुत्र राजू सिंह उम्र लगभग 35 वर्ष अपनी पत्नी व तीन बच्चों के साथ रहता था। मृतक बॉबी गांव स्थित गन्ने के कोल्हु पर मजदूरी का काम करता था। शनिवार शाम को लगभग 5 बजे जब वह काम पर नहीं पहुंचा । कोल्हु पर काम करने वाला दूसरा मजदूर उसे देखने घर पहुंचा तो देखा वह अचेत अवस्था में पड़ा हुआ है। शोर-शराबा सुन गांव में भीड़ इकट्ठा हो गई। पुलिस को सूचना दी गई। मौके पर पुलिस ने पहुंचकर शव को कब्जे में ले लिया और पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। एसीपी निमिष पाटिल ने बताया की मृतक के भाई सुनील ने लिखित शिकायत देते हुए उसकी पत्नी मोनिका पर शक जताया था ।पुलिस की सख्त पूछताछ करने पर मोनिका ने अपना जुर्म कबूल कर लिया। पूछताछ में उसने बताया कि पति शराब पीकर मारपीट करता था शनिवार की सुबह इसी बात पर झगड़ा हुआ था गुस्से में आकर उसका दुप्पटे से उसका गला दबा दिया। जिससे उसकी मौत हो गई। पुलिस ने आरोपी पत्नी मोनिका को गिरफ्तार कर जेल भेजा।

खबरें और भी हैं...