कानपुर : तीन माह बाद भी अर्मापुर पुलिस ने नहीं दर्ज किया मुकदमा

कानपुर। अर्मापुर पुलिस चोरी के मुकदमें दर्ज नहीं करती है यह बात व्यपारियों ने कही ऐसा ही में सामने आने के बाद पुलिस की कार्यशैली पर सवाल उठने लगे है। तीन माह बीतने के बाद भी चोरी जैसे मामले में पुलिस ने मुकदमा दर्ज करने के बजाये फरियादी का चकरघिन्नी बना दिया। खुद पीड़ित ने ही चोर को खोज निकाला बावजूद इसके पुलिस इस मामले में मुकदमा दर्ज करना तो दूर की बात उल्टा पीड़ित को पुलिसिया ज्ञान देने में जुटी है जिसके बाद दर्जनों व्यपारियों में आक्रोश फूट पड़ा सभी पुलिस आयुक्त के यहां पहुंच गये हालाकिं उनके न मिलने पर व्यपारियों ने मीटिंग कर एक दो दिन में कार्यवाही न होने पर घेराव की चेतावनी दी है।

चोरी के मामले में लापरवाही बरत रही पुलिस

दरअसल अर्मापुर थानाक्षेत्र के विजय नगर में परचून दुकानदार हबीबुल रहमान के यहां 13 फरवरी की रात दीवार तोड़ कर चोरों ने करीब 64 हजार के आसपास की नकदी और सामान चोरी कर लिया था। सीसीटीवी में चोर की छाया भी कैद हुई। तत्कालीन थानेदार ब्रजमोहन ने तहरीर लेकर जांच शुरू कर दी है। इस बीच उनका ट्रान्सफर होने के बाद नये थानेदार आये पर मुकदमा दर्ज नहीं किया। पीड़ित दुकानदार ने बताया कि उन्होंने चोर का पता लगाकर इंस्पेक्टर को जानकारी दी तो चौकी इंचार्ज आये औश्र एक दो दिन में मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की बात कही पर तीन माह बीतने के बाद भी मुकदमा दर्ज नहीं किया है।

पुलिस के इस रवैये से विजय नगर शापिंग कॉम्पलेक्स व्यापार मंडल के पदाधिकारियों ने लिखित शिकायत करके भी दी पर कार्रवाई नहीं हुई। ये हाल तब है जब पुलिस कमिश्नरी में छोटी सी छोटी घटना के खुलासे करके पुलिस पीठ थपथपा रही है। फिलहाल मामले में पुलिस आयुक्त को जानकारी दी गयी तो उन्होंने मामले में कार्रवाई की बात कही है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें