
औरैया। उरई से बालू लेकर एटा जा रहे डंपर के चालक को झपकी आ गयी। जिसके चलते डंपर अनियंत्रित होकर आगे चल रहे ट्रक से टकराकर डिवाइडर पर चढ़ गया। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि डंपर के अगले हिस्से के परखच्चे उड़ गए। डंपर चालक केबिन में फंस गया। सूचना पर पहुंची पुलिस और हाईवे की टीम ने कड़ी मशक्कत कर चालक को बाहर निकलवाया। सीएचसी अजीतमल भिजवाया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, फिरोजाबाद जिले के गांव नगला भभूति पोस्ट मुस्तफाबाद निवासी डंपर चालक संतोष पाल पुत्र भीष्म पाल अपने साथी हेल्पर सचिन कुमार पुत्र रविश कुमार के साथ उरई से बालू लेकर हाथरस जिले के सिकंदराराऊ जा रहा था। जैसे ही रविवार की रात लगभग दो बजे नेशनल हाईवे पर मौहारी के पास पहुंचा था। तभी तेज रफ्तार डंपर के चालक को झपकी आ गयी।
नींद की झपकी आने से ट्रक में घुस गया था
वह अनियंत्रित होकर आगे चल रहे ट्रक से टकराकर हाईवे के डिवाइडर पर चढ़कर पलट गया।इससे डंपर पर लदा बालू सड़क पर फैल गया और टक्कर लगने से डंपर का अगला हिस्सा बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया। चालक केबिन में फस गया। तेज आवाज सुनकर होटल के मालिक ने सूचना हाईवे पुलिस को दी। सूचना मिलते ही पुलिस और हाइवे टीम मौके पर पहुंची और कड़ी मशक्कत के बाद डंपर चालक को बाहर निकाला। चालक व हैल्पर को सीएचसी अजीतमल भिजवाया।