बहराइच : शादी में गए दो नाबालिग भाई बहन हुए लापता, घाघरा में डूबने की आशंका

बहराइच। तहसील महसी क्षेत्र के ग्राम कायमपुर शादी में शामिल होने गई महिला के दो बच्चे गायब हो गए, घाघरा में डूबने की आशंका जताई जा रही है। थाना हरदी के ग्राम फत्तेपुरवा निवासी सुशीला देवी अपने बच्चों रोहित कुमार उम्र 6 वर्ष व बेटी अंजलि उम्र 4 वर्ष को साथ लेकर अपनी छोटी बहन की शादी में शामिल होने बौंडी थाना क्षेत्र के गांव कायमपुर गई हुई थी सोमवार दोपहर बाद से दोनों बच्चे घर से लापता हो गए। इसके बाद बच्चों की मां सुशीला देवी अपने बच्चों को न देखकर तलाश शुरू की, तो कहीं पता न चला जबकि शादी समारोह स्थल से घाघरा नदी का कछार मात्र 20 मीटर है इसलिए सभी लोगों की आशंका नदी में डूबने की हो रही है ।

बच्चे न मिलने पर लोगों ने सूचना बौंडी थाने को दी, साथ ही तहसील महसी प्रशासन को भी सूचना दी गई। मौके पर पहुंचे उपजिलाधिकारी राकेश कुमार मौर्य व नायब तहसीलदार विपुल कुमार सिंह, संग्राम सिंह सहित सीओ महसी जय प्रकाश त्रिपाठी व थाना प्रभारी बौंडी गणनाथ प्रसाद ने मौके पर पहुंचकर स्थानीय गोताखोरों को बुलवाकर तलाश शुरू कराई, उप जिलाधिकारी ने बताया कि तहसील प्रशासन व पुलिस प्रशासन मौके पर तैनात है l स्थानीय गोताखोरों के माध्यम से नदी में तलाश जारी है और टीम बच्चों की हर संभव तलाश कर रही है इस मौके पर राजस्व निरीक्षक लक्ष्मी शंकर श्रीवास्तव, क्षेत्रीय लेखपाल आनंद सिंह, सहित क्षेत्रीय लोग मौजूद रहे।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें