बरेली। गंगा दशहरा पर भमोरा के रामगंगा के मुड़किया घाट पर नहाने समय तीन बच्चों की डूबकर मौत हो गई। वहीं सिरौली क्षेत्र में कैलाश गिरि मढ़ी के निकट रामगंगा में स्नान करने गए दो युवकों की डूबकर मौत हो गई। शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है।
चीख पुकार पर गोताखोरों ने लगाई नदी में छलांग
भमोरा क्षेत्र में रामगंगा के मुड़किया घाट पर अनुज पुत्र अमरपाल (15) निवासी गौसगंज भमौरा, अरविंद पुत्र मान सिंह (16) निवासी गौसगंज भमोरा, छोटू पुत्र जीराज (11) निवासी मई किरतपुर भमौरा और गौसगंज गांव निवासी सुमित गहरे पानी में चले गए और वह डूबने लगे। गोताखोरों ने बच्चों को बचाने के लिए नदी में छलांग लगा दी। गोताखोरों ने काफी तलाश के बाद तीनों बच्चों के शवों को नदी से बाहर निकाला, जबकि सुमित की हालत गंभीर है। उसे अस्पताल भेजा गया है। वहीं मौके पर पहुंची पुलिस ने तीन बच्चों के शवों को सील किया।
मरने वालों में दो चचेरे भाई
रामगंगा में डूबने से गौसगंज निवासी अनुज और उसके चचेरे भाई अरविंद की मौत हो गई। मौत की खबर मिलते ही परिवार में कोहराम मच गया। बता दें कि प्रमुख घाटों पर स्नान करने वालों की सुरक्षा के लिए नाव और किसी दुर्घटना की आशंका से गोताखोर भी तैनात किए गए, लेकिन फिर भी मुड़किया घाट पर यह घटना हो गई।
सिरौली में दो युवकों की भी डूबने से मौत
सिरौली क्षेत्र में कैलाश गिरि मढ़ी के निकट रामगंगा में स्नान करने गए दो युवकों की डूबकर मौत हो गई। दोनों युवक सिरौली के गुरुगांव के रहने वाले थे। मृतक हरेंद्र यादव की उम्र लगभग 22 वर्ष और आकाश की 21 वर्ष थी। गोताखोरों ने दोनों को नदी से बाहर निकाला।