
भास्कर समाचार सेवा
इटावा। अपर पुलिस महानिदेशक कानपुर जोन,कानपुर व पुलिस महानिरीक्षक कानपुर परिक्षेत्र कानपुर के निर्देशन एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संजय कुमार के पर्यवेक्षण में एसओजी, सर्विलान्स टीम व थाना सैफई पुलिस टीम ने अन्तर्राज्यीय वाहन चोर गिरोह के तीन सदस्यों को गिरफ्तार किया। जनपद में लूट, चोरी की घटनाओं के अनावरण हेतु वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक इटावा द्वारा दिये गये निर्देशों के क्रम में एसओजी, सर्विलान्स टीम व थाना सैफई पुलिस थाना क्षेत्रांतर्गत भ्रमणशील थी तभी मुखबिर द्वारा सूचना दी गयी करहल जिला मैनपुरी की तरफ से 3 व्यक्ति चोरी की 2 मोटर साइकिल व एक कार को लेकर रोडवेज वर्कशॉप बाईपास सैफई की ओर आ रहे हैं। सूचना पर तत्काल कार्यवाही करते हुए पुलिस टीम द्वारा करहल हैवरा बाईपास रोडवेज वर्कशॉप के पास नाला पुलिया पर सघनता से संदिग्ध व्यक्ति, वाहन चैकिंग के दौरान तीन व्यक्तियों को करहल हैवरा बाईपास रोडवेज वर्कशॉप के पास नाला पुलिया से गिरफ्तार कर लिया गया। पकडे गये आरोपी अमन कुमार पुत्र राकेश कुमार निवासी उर्दू मोहल्ला नोरंगाबाद चौराहा थाना कोतवाली इटावा, पंकज कुमार पुत्र मोहन सिंह कुशवाहा निवासी मत्तीरामपुर थाना बकेवर इटावा, विवेक कुमार पुत्र राजकुमार निवासी करमगंज थाना कोतवाली इटावा से पुलिस टीम द्वारा बरामद मोटर साइकिल एवं ईको कार के संबंध में पूछताछ की गयी तो उन्होंने बताया कि हम लोग अन्य राज्यों से मंहगी गाड़ियों को चोरी करके उन्हें सस्ते दामों में बेचकर लाभ कमाते हैं तथा कड़ाई से पूछताछ करने पर बताया कि हम लोगों द्वारा अन्य राज्यों से चोरी की गयी अन्य मोटर साइकिलों को बाईपास से सैफई को जाने वाली सड़क से नीचे झाडियों में छिपा रखा है। आरोपियों की निशानदेही के आधार पर पुलिस टीम द्वारा बाईपास से सैफई को जाने वाली सड़क से नीचे झाडियों से अन्य 9 चोरी की मोटर साइकिल बरामद की गयी। आरोपियों के पास से मोटर साइकिल एफ जेड रंग काला नीला, मोटर साइकिल अपाचे रंग काला सफेद, मोटर साइकिल अपाचे रंग सफेद, मोटर साइकिल हीरो स्पेलडर प्लस रंग काला, मोटर साइकिल रंग सफेद नारंगी, मोटर साइकिल पेसन रंग नीला काला, मोटर साइकिल प्लेटिना रंग सलेटी, मोटर साइकिल आई-स्मार्ट रंग लाल, मोटर साइकिल अपाचे रंग लाल, मोटर साइकिल रायल इनफिल्ड फर्जी नम्बर प्लेट डीएल 3 एसएआर 0088, मोटर साइकिल नीला रंग फर्जी नम्बर प्लेट डीएल 8 एस सी क्यू 2570, इको कार फर्जी नंबर प्लेट यूपी 75 ए एम 3192 बरामद की गई। इस सफलता में अनिल कुमार विश्वकर्मा प्रभारी एसओजी, समित चौधरी प्रभारी सर्विलान्स टीम व यशवन्त सिंह प्रभारी थाना सैफई, उ.नि. ध्यानेन्द्र प्रताप सिंह, उ.नि. सोमेशचन्द्र, उ.नि. बृजेश कुमार सिंह, का. अंकित चौहान, का. सुमित कुमार, का. गौरव देशबाल, का. योगेश्वर सिंह, का. योगेश कुमार, का. चालक हिमांशू का सराहनीय योगदान रहा।