बहराइच : कानून व्यवस्था को चुस्त-दुरुस्त बनाए रखने के लिए खुटेहना पुलिस कर रही रात्रि गश्त

बहराइच l पयागपुर कानून व्यवस्था को चुस्त-दुरुस्त बनाए रखने के लिए खुटेहना पुलिस चौकी इंचार्ज दिलीप कुमार उपाध्याय अपने हमराहियों के साथ खुटेहना कस्बे के विभिन्न चौराहों पर गश्त करते हुए संदिग्ध लोगों से पूछताछ किया और राहगीरों को कानून व्यवस्था के बारे में एहसास कराया |

मालूम हो कि चौकी इंचार्ज खुटेहना दिलीप कुमार उपाध्याय ने हेड कांस्टेबल अशफाक आलम , हेड मुहर्रिर सुरेंद्र बहादुर सिंह एवं कांस्टेबल अर्जुन सहित कई पुलिसकर्मियों के साथ रात्रि गश्त कर कस्बे के दुकानदारों एवं निवासियों को सुरक्षा का एहसास दिलाया |

संवाददाता के पूछे जाने पर चौकी प्रभारी दिलीप कुमार उपाध्याय ने बताया कि कानून व्यवस्था को चुस्त-दुरुस्त बनाए रखने के लिए रात्रि गश्त करना अनिवार्य है ताकि अपराधियों के दिल में दहशत बनी रहे ; कहीं पर भी किसी भी प्रकार का कोई अपराध ना होने पाए | उन्होंने बताया कि कानून व्यवस्था चुस्त-दुरुस्त बनाए रखना मेरा मुख्य कर्तव्य है | चौकी प्रभारी के कड़े तेवर से अराजक तत्वों में दहशत और खलबली मची हुई है ; उन्होंने शराब भट्टी पर भी पहुंच कर जायजा लिया | बैंक के आसपास घूमने वालों से पूछताछ भी किया |

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें