बरेली। पीएम स्वनिधि योजना ने पटरी ठेले, खोमचे वालों को आत्मनिर्भरता का मंच दिया है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के आदेश पर बरेली, शाहजहांपुर, पीलीभीत, बदायूं समेत सभी जिलों में स्वनिधि महोत्सव का आयोजन किया गया। बरेली में आयोजित स्वनिधि महोत्सव में वेंडर्स के हेल्पडेस्क का पूर्व केंद्रीय मंत्री और सांसद संतोष गंगवार ने शुभारंभ किया। इसके अलावा वेंडर्स को 12 माह या इससे पहले लोन वापसी पर 7 फीसदी ब्याज अनुदान छूट की जानकारी दी गई।
200 डिजिटल महीने में लेनदेन करने पर मिलेगा 100 रुपये का कैशबैक
वेंडर्स को डिजिटल पारंगत बनाने के लिए 200 डिजिटल लेनदेन करने पर 100 रुपये हर माह दिए जाएंगे। एक साल में 1200 रुपये कैशबैक देने का प्रावधान है। क्यूआर कोड के माध्यम से डिजिटल लेनदेन करने पर एक रुपए प्रति लेनदेन का कैशबैक मिलेगा। 50 डिजिटल लेनदेन करने पर प्रति लेनदेन 25 पैसे का कैशबैक मिलेगा डिजिटल लेनदेन करने से नकद रुपये रखने की जरूरत नहीं पड़ेगी। लेनदेन का विवरण मोबाइल पर रखना होगा। डिजिटल लेनदेन से प्रतिमाह कैशबैक प्राप्त होगा। इससे अतिरिक्त आमदनी होगी।
पूर्व केंद्रीय मंत्री संतोष, विधायक संजीव अग्रवाल और डीएम ने महोत्सव में लगे स्टाल का लिया जायजा
पीएम स्वनिधि योजना के अंतर्गत वेंडर्स की समस्याओं के समाधान और जानकारी देने के लिए आयोजित हेल्प डेस्क का सांसद संतोष गंगवार ने शुभारंभ किया। इसमें प्रेम सिंह, मोहम्मद सलीम, जगदीश बाब, नजर, नसीम, रक्षपाल, गेंदालाल, मनीष अग्रवाल, सतीश, पूरन सिंह के द्वारा मैंगो जूस, नारियल पानी, पकौड़ी, चाय, कढ़ी चावल, फास्ट फूड के स्टाल लगाए गए एल। स्टालों का डीएम शिवाकांत द्विवेदी ने विधायक संजीव अग्रवाल और सांसद संतोष गंगवार के साथ जायजा लिया।
स्वयं सहायता समूह ने भी लगाए आईएमए में स्टाल
नीलम स्वयं सहायता समूह, सहरा, सरल, बबीता, शहरी विकास, आलाहजरत, लक्षिका, कुंजिका, आसमा, ममता, लवली, पूर्वी, सारथी स्वयं सहायता समूह ने फर्नीचर बैग बनाने प्लास्टिक, फूल, कॉस्मेटिक, दरी, रेडीमेड थैले, मोमबत्ती बनाने के स्टाल लगाए। स्टाल में विधायक और डीएम ने समूह के बने उत्पादों का जायजा लिया। इसके अलावा वेंडर्स प्रोफाइलिंग एवं अन्य योजनाओं के लिए चिकित्सा विभाग, श्रम विभाग आपूर्ति एवं बैंकों के भी स्टाल लगाए गए थे।
मुख्यमंत्री के निर्देश पर सभी जिलों में आयोजित हो रहे महोत्सव
इनमें पीएम सुरक्षा बीमा योजना, प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना, प्रधानमंत्री जन धन योजना, पीएम श्रम योगी मानधन योजना, यूसीडब्ल्यू के अंतर्गत रजिस्ट्रेशन कराया गया। एनएफएसए पोर्टल बिलिटी बेनिफिट्स वन नेशन वन कार्ड, जननी सुरक्षा योजना, प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना से लाभान्वित कराया गया।
अधिकतम डिजिटल लेनदेन करने वाले वेंडर्स को किया सम्मानित
जिले में अधिकतम डिजिटल लेनदेन और कैशबैक प्राप्त करने वाले 10 वेंडर्स, रक्षपाल, विवेक कुमार, सलीम, जगदीश, नजम, राज, प्रेमपाल, डिंपल कुमार, गेंदालाल को विधायक संजीव अग्रवाल और डीएम शिवाकांत द्विवेदी ने प्रमाण पत्र प्रदान कर सम्मानित किया। भारत सरकार द्वारा प्राप्त परिचय बोर्ड का वितरण किया गया। इस दौरान नवज्योति नृत्य नाट्य संस्था के माध्यम से सांस्कृतिक कार्यक्रम नुक्कड़ नाटक का आयोजन किया गया। सूडा मुख्यालय से प्राप्त स्वनिधि योजना से संबंधित लघु फिल्म का प्रदर्शन किया गया। वेंडर्स और उनके परिवार हेतु रंगोली प्रतियोगिता आयोजित की गई। इसमें प्रथम द्वितीय तृतीय पुरस्कार का वितरण किया गया। सीएमओ के सहयोग से वेंडर्स और उनके परिवार के चिकित्सा शिविर फ्री हेल्थ चेकअप लगाया गया। कार्यक्रम में अपर नगर आयुक्त अजीत कुमार सिंह, परियोजना अधिकारी समेत कई विभागों के अफसर उपस्थित थे।