फतेहपुर : रेलवे टेक्नीशियन के घर में हुई लाखों की चोरी

दैनिक भास्कर ब्यूरो

फतेहपुर । चौडगरा की रेलवे कालोनी में टेक्नीशियन के कमरे का ताला तोड़कर चोरों ने नकदी, जेवरात समेत अन्य सामान पार कर दिया। टेक्नीशियन मंगलवार रात घर लौटा तो चोरी का पता लगा। पुलिस मौके पर जांच करने पहुंची। पुलिस ने चोरी के एक मोबाइल के साथ संदिग्ध नाबालिग को पकड़ा है। पुलिस जल्द ही बाकी चोरों को पकड़ सामान बरामदगी का दावा कर रही है। बता दें कि कल्यानपुर थाना क्षेत्र के बिंदकी रोड रेलवे स्टेशन पर दीपेंद्र कुमार पटेल सरकारी कमरे में परिवार के साथ रहते हैं।

वहीं उनकी तैनाती रेलवे टेलीकॉम विभाग में टेक्नीशियन के पद पर है। उन्होंने बताया कि करीब एक सप्ताह पहले परिवार के साथ साले की शादी में शामिल होने प्रयागराज के करछना गए थे। वह मंगलवार रात घर लौटे। दरवाजे का ताला टूटा था। कमरे की अलमारी में रखी नकदी, सोने के बाले, अंगूठी समेत 60 हजार कीमत के जेवर, एंड्रायड मोबाइल, ड्रिल मशीन, टूल्स गायब थे। उन्होंने बुधवार सुबह चौकी में तहरीर दी। चौकी प्रभारी लक्ष्मीकांत सेंगर मौके पर जांच करने पहुंचे। पुलिस ने एक संदिग्ध किशोर को पकड़ा है। प्रभारी निरीक्षक आनंद प्रकाश शुक्ला ने बताया कि आरोपियों की तलाश की जा रही है। मामले का जल्द खुलासा किया जाएगा।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें