
मुखराई चौराहा पर अवैध अतिक्रमण से दिखाई नहीं देते वाहनों की वजह से आए दिन हो रहे हादसे
भास्कर समाचार सेवा
गोवर्धन। मुखराई मोड़ पर तड़के यात्रियों की कार विद्युत पोल से टकरा गई। हादसा इतना भयाभव था कि कार सवार मध्य प्रदेश के एक युवक की मौके पर ही मौत हो, दो यात्री गंभीर रूप से घायल हो गए। राधाकुंड चौकी पुलिस ने मृतक के शव का पंचनामा भर पोस्टमार्टम को भेज दिया घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। हादसा मुखराई चौराहा पर अवैध अतिक्रमण की वजह से हुआ है। शुक्रवार की रात इंद्रपाल (27) पुत्र कुलेंद्र सिंह गुर्जर निवासी हरि रामपुरा आरोली थाना गोरमी जिला भिंड मध्यप्रदेश अपने परिवार के साथ कार में सवार होकर गिरिराज जी दर्शन के लिए गोवर्धन आया था। शनिवार तड़के वह मध्य प्रदेश वापस लोट रहे थे कि राधाकुंड छटीकरा बाईपास मार्ग स्थित मुखराई मोड़ पर कार विद्युत पोल से टकरा गई। हादसे में इंद्रपाल की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि विनय पुत्र रामनिवास सोनी, संजय पुत्र वृंदावन सिंह गंभीर रूप से घायल हो गए। घटनाक्रम की सूचना पर पहुंची पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में कर पोस्टमार्टम को भेज दिया। घायलों की सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जहां उनका उपचार चल रहा है। मुखराई मोड़ पर अवैध अतिक्रमण बना हादसे का कारणदरअसल राधाकुंड छटीकरा बाईपास मार्ग स्थित मुखराई मोड़ पर अवैध अस्थाई दुकानों के अतिक्रमण से सामने से आता वाहन दिखाई नहीं देता है। इससे वाहन अनियंत्रित होकर हादसे का शिकार हो रहे हैं। इस पुलिस और प्रशासन के अधिकारियों का कोई ध्यान नहीं है। पुलिस की लापरवाही से लोग हादसों का शिकार होकर काल के गाल में समा रहे हैं। ,,,,,,,,,,,,,,,,,,,राधाकुंड छटीकरा बाईपास पर मुखराई मोड़ के समीप एक कार विद्युत पोल से टकरा कर क्षति ग्रस्त हुई है। इस हादसे में एक युवक की मौत हो गई है, दो युवक घायल हैं। शव का पोस्टमार्टम कराया जा रहा है। अवैध अतिक्रमण पर पुलिस कार्रवाई करेगी। राम मोहन शर्मा, सीओ गोवर्धन।