औरैया जिले में कानपुर-इटावा नेशनल हाईवे पर कानपुर जा रही यात्रियों से भरी डबल डेकर शताब्दी बस अजीतमल कोतवाली क्षेत्र में पलट गई। हादसे में करीब 20 लोग घायल हो गए।हादसे की जानकारी मिलने के पुलिस पहुँची।सूचना पाकर 108 एंबुलेंस की 9 गाडि़या भी घटना स्थान पर तत्काल पहुची जिनसे घायलों को जिला अस्पताल पहुंचाया।
बस की छत पर लदा था अधिक सामान
यहां से 9 लोगों को रेफर कर दिया गया। राजस्थान से सवारियां लेकर कानपुर जा रही तेज रफ्तार डबल डेकर बस जनपद के एनएच 19 पर दीपाली गेस्ट हाउस के सामने लखनपुर के पास अनियंत्रित होकर पलट गई। हादसे में बस के दो चालकों सहित करीब 20 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।
डीएम, एएसपी सहित कई अधिकारी घटना स्थल पर पहुँचे
घटना की वजह से नेशनल हाईवे पर जाम लग गया। घटना की जानकारी मिलते ही एएसपी दिगंबर कुशवाहा, सीओ भारत पासवान, कोतवाल मुकेश सिंह टीम के साथ मौके पर पहुंचे। बस में फंसे सभी घायलों को बाहर निकाला गया। घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया।बस में सवार यात्री व हादसे के चश्मदीद लोगों ने बताया कि चालक के नशे में होने और बस की छत पर अधिक सामान लोड करने की वजह से हादसा हुआ। घटना की सूचना पाकर जिलाधिकारी पीसी श्रीवास्तव भी घटना स्थल पर पहुचे और यात्रियों से हल जानकर उनके चाय पानी उपलब्ध कराया।
एम्बुलेंस 108 की गाडि़यों से घायलों को जिला अस्पताल पहुंचचाया गया
वहीं डीएम पीसी श्रीवास्तव ने बताया कि जनपद में औरैया इटावा मार्ग पर दीपाली गेस्ट हाउस के सामने एक स्लीपर बस ड्राइवर को नींद आ जाने के चलते डिवाइडर से टकरा कर पलट गई। अभी घटना में करीब 11 लोगों के घायल होने की सूचना मिली है। सभी को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है जहां से 9 लोगों को रेफर कर दिया गया है।