

Coromandel Express Train Accident : ओडिशा के बालासोर ट्रेन हादसे में मृतकों की संख्या बढ़कर 288 पर पहुंच गई है। 1100 से ज्यादा यात्री जख्मी हो गए हैं। रेलवे के एक अधिकारी ने बताया कि ओडिशा के बालासोर जिले में शुक्रवार (2 जून) शाम हावड़ा जा रही 12864 बेंगलुरु-हावड़ा सुपरफास्ट एक्सप्रेस के कई डिब्बे बाहानगा बाजार में पटरी से उतर गए और दूसरी पटरी पर जा गिरे। पटरी से उतरे ये डिब्बे 12841 शालीमार-चेन्नई कोरोमंडल एक्सप्रेस से टकरा गए और इसके डिब्बे भी पलट गए। अधिकारी ने बताया कि कोरोमंडल एक्सप्रेस के डिब्बे पटरी से उतरने के बाद एक मालगाड़ी से टकरा गए, जिससे मालगाड़ी भी दुर्घटना की चपेट में आ गई। फिलहाल इस रूट की सभी ट्रेनों को रोक दिया गया है। केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने कहा कि मैंने यह पता लगाने के लिए उच्च-स्तरीय जांच करने का आदेश दिया है कि यह दुर्घटना क्यों हुई। मुख्य कारण तक पहुंचना महत्वपूर्ण है।
288 शव बरामद, 1100 के करीब घायल
एनडीआरएफ के डीआईजी मोहसिन शाहिदी ने बताया कि अब तक 288 शव बरामद किए गए जबकि 1100 के करीब घायलों को अलग-अलग अस्पतालों में भर्ती कराया गया है। ट्रैक से पटरी से उतरी ट्रेनों के बचे हुए मलबे को हटाने के प्रयास जारी हैं। मौसम काफी गर्म होने के बावजूद पूरी रात बहाली का काम जारी रहेगा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शनिवार को बालासोर पहुंचे और घटनास्थल का जायजा लिया। इसके बाद घायलों को देखने अस्पताल पहुंचे। पीएम मोदी ने कहा कि दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
घायलों से मिलने अस्पताल पहुंचे PM मोदी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी घायलों और उनके शोक संतप्त परिवारों से मिलने के लिए बालासोर के एक अस्पताल पहुंचे। इससे पहले प्रधानमंत्री बालासोर में दुर्घटनास्थल पर पहुंचे, जहां शुक्रवार को कोरोमंडल एक्सप्रेस, बेंगलुरु-हावड़ा एक्सप्रेस और एक मालगाड़ी आपस में टकरा गई थी। पीएम मोदी ने रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव और केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान के साथ बालासोर में ट्रेन दुर्घटनास्थल पर स्थिति का जायजा लिया।
#OdishaTrainMishap | 288 dead bodies recovered while more than 1000 injured people have been admitted to different hospitals. Efforts are underway to clear the leftover wreckage of derailed trains from the track. Restoration work will continue throughout the night though weather… pic.twitter.com/yD84n5gGDi
— ANI (@ANI) June 3, 2023
#WATCH | Odisha: After taking stock of the situation at Balasore train accident site, PM Modi arrives at a hospital in Balasore to meet the injured victims of #OdishaTrainTragedy. pic.twitter.com/Pw4ougdYJQ
— ANI (@ANI) June 3, 2023
ओडिशा में हादसे के बाद बदल दिए गए इन ट्रेनों के रूट्स
ट्रेन नंबर- 22807 जो टाटा जमशेदपुर होते हुए जाएगी।
ट्रेन नंबर- 22873 ये भी टाटा जमशेदपुर होते हुए जाएगी।
ट्रेन नंबर- 18409 ये भी टाटा जमशेदपुर की ओर डायवर्ट की गई है।
ट्रेन नंबर- 22817 इसे भी टाटा की ओर डायवर्ट किया गया है।
ट्रेन नंबर 15929 इस ट्रेन को वापस भदरक वापस बुलाया गया है।
12840 चेन्नई सेंट्रल-हावड़ा वर्तमान में खड़गपुर मंडल में जारोली से होकर चलेगी।
18048 वास्को डी गामा – शालीमार को कटक, सालगांव, अंगुल के रास्ते डायवर्ट किया गया।
22850 सिकंदराबाद-शालीमार साप्ताहिक ट्रेनों का रूट डायवर्ट करके वाया कटक, सालगांव, अंगुल से चलाई जाएंगी।
कैंसिल की गई ट्रेनों की सूची
ट्रेन नंबर 12837 हावड़ा पुरी सुपर फास्ट एक्सप्रेस को कैंसिल कर दिया गया है. इसी तरह ट्रेन नंबर 12863 हावड़ा-एसएमवी बैंगलोर एक्सप्रेस रद्द को कैंसिल कर दिया गया है। इसके अलावा ट्रेन नंबर- 12839 हावड़ा-चेन्नई सेंट्रल मेल, 12895, 20831 और 02837 को भी कैंसिल कर दिया गया है।
मालगाड़ी से टकरा गई ट्रेन
रेलवे के एक अधिकारी ने बताया कि ओडिशा के बालासोर जिले में शुक्रवार (2 जून) शाम हावड़ा जा रही 12864 बेंगलुरु-हावड़ा सुपरफास्ट एक्सप्रेस के कई डिब्बे बाहानगा बाजार में पटरी से उतर गए और दूसरी पटरी पर जा गिरे। पटरी से उतरे ये डिब्बे 12841 शालीमार-चेन्नई कोरोमंडल एक्सप्रेस से टकरा गए और इसके डिब्बे भी पलट गए। अधिकारी ने बताया कि कोरोमंडल एक्सप्रेस के डिब्बे पटरी से उतरने के बाद एक मालगाड़ी से टकरा गए, जिससे मालगाड़ी भी दुर्घटना की चपेट में आ गई।
राहत और बचाव कार्य जारी
विशेष राहत आयुक्त कार्यालय ने बताया कि बालासोर के कलेक्टर को भी सभी आवश्यक व्यवस्था करने के लिए मौके पर पहुंचने और राज्य स्तर से किसी भी अतिरिक्त मदद की आवश्यकता होने पर एसआरसी को सूचित करने का निर्देश दिया गया है। गंभीर रूप से घायल यात्रियों को अच्छी देखभाल के लिए रेफर किया जाएगा। घटना स्थल पर 15 एंबुलेंस पहुंच गई है।
#WATCH | Coromandel Express derails near Bahanaga station in Balasore, Odisha. pic.twitter.com/9Lk2qauW9v
— ANI (@ANI) June 2, 2023
#WATCH | Odisha: Several feared injured after Coromandel Express derails near Bahanaga station in Balasore. pic.twitter.com/GQmuIyApug
— ANI (@ANI) June 2, 2023
पीड़ितों के लिए मुआवजे की घोषणा
रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने पीड़ितों के लिए मुआवजा के ऐलान किया है। उन्होंने ट्वीट में लिखा, हादसे में जान गंवाने वाले लोगों के परिजनों को 10 लाख रुपये, गंभीर रूप से घायल लोगों को 2 लाख रुपये और मामूली रूप से चोटिल हुए लोगों को 50 हजार रुपये की आर्थिक मदद दी जाएगी। वहीं, ओडिशा के बालासोर में हुए रेल हादसे के बाद शनिवार (3 जून) को मुंबई-गोवा वंदे भारत ट्रेन के होने वाले उद्घाटन कार्यक्रम को रद्द कर दिया गया है।
हेल्पलाइन नंबर जारी
भारतीय रेलवे ने फंसे यात्रियों के परिजनों के लिए नंबर जारी किया है। किसी भी यात्रा को अपने परिवार के सदस्य को लेकर जानकारी लेना है तो इमरजेंसी नंबर +91 6782 262 286 पर फोन कर सकते हैं।
– HWH हेल्पलाइन नंबर – 033- 26382217
– KGP हेल्पलाइन नंबर – 8972073925, 9332392339
– BIS हेल्पलाइन नंबर – 8249591559, 7978418322
– SHM हेल्पलाइन नंबर – 9903370746
ओडिशा हादसे पर टीएमसी ने रेल मंत्री से मांगा इस्तीफा
पश्चिम बंगाल में सत्तारूढ़ तृणमूल कांग्रेस ने ओडिशा में हुए भीषण ट्रेन हादसे को लेकर रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव के इस्तीफे की मांग की है। टीएमसी के राष्ट्रीय महासचिव अभिषेक बनर्जी ने आरोप लगाया कि केंद्र ऐसे हादसों को रोकने के लिए ट्रेनों में टक्कर रोधी डिवाइस लगवाने की बजाए विपक्षी नेताओं की जासूसी करने के लिए सॉफ्टवेयर पर करोड़ों रुपये खर्च कर रहा है।
तमिलनाडु के सीएम ने की ओडिशा के मुख्यमंत्री से बात
तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एमके स्टालिन ने ओडिशा के सीएम नवीन पटनायक से बात की है। उन्होंने कहा कि तमिलनाडु के परिवहन मंत्री शिवशंकर के नेतृत्व में वरिष्ठ आईएएस अधिकारियो की एक विशेष टीम घटनास्थल पर जाएगी।
पश्चिम बंगाल से भी एक उच्च स्तरीय टीम रवाना
पश्चिम बंगाल के मुख्य सचिव हरि कृष्ण द्विवेदी ने कहा है कि कोरोमंडल एक्सप्रेस रेल दुर्घटना की जानकारी मिलते ही हमने रेलवे अथॉरिटीज से संपर्क किया। हमने अपना कंट्रोल रूम भी एक्टिवेट कर दिया है। हम ओडिशा सरकार के साथ लगातार संपर्क में हैं। बंगाल से एक उच्च स्तरीय टीम भी बालासोर के लिए रवाना हुई है।














