उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार मंडल ने डीसीपी ग्रामीण जोन रविकुमार को किया सम्मानित दी बधाई

भास्कर समाचार सेवा

मुरादनगर । उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार मंडल के नगर अध्यक्ष शाहजाद चौधरी के नेतृत्व में पदाधिकारियों ने 50 हजार के ईनामी बदमाश विशाल चौधरी उर्फ मोनू को पुलिस मुठभेड़ में मौत के घाट उतारने पर डीसीपी ग्रामीण जोन रविकुमार के कार्यालय पहुंच कर बधाई दी। नगर अध्यक्ष शाहजाद चौधरी ने कहा कि रेलवे रोड मुरादनगर में दिन दहाड़े मोबाइल व्यापारी विक्रेता मुकेश गोयल की हत्या हो गई थी जिससे समस्त व्यापारियों में रोष , भय और असुरक्षा का माहौल हो गया था। कहीं न कहीं पुलिस पर भी विश्वास कम होता नजर आ रहा था। लेकिन पुलिस प्रशासन के अथक, उत्कृष्ट और साहसिक प्रयास से हत्यारे विशाल चौधरी उर्फ मोनू को हत्या के 10 दिनों के अंदर एनकाउंटर में ढेर कर दिया जो काबिले तारीफ है। जिससे पीड़ित परिवार और सभी व्यापारियों के चेहरों पर खुशी की लहर और संतोष है। उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार मंडल द्वारा इस उत्कृष्ट और साहसिक कार्य के लिए समस्त पुलिस विभाग का विशेषकर पुलिस उपायुक्त ग्रामीण रवि कुमार , एसीपी मसूरी निमिष पाटिल और थाना अध्यक्ष मुकेश सोलंकी और उनकी टीम का धन्यवाद किया गया और उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार मंडल मुरादनगर, गाजियाबाद के वैश्य समाज के व्यापारीगण और मृतक मुकेश गोयल के परिवार द्वारा पुलिस उपायुक्त ग्रामीण रवि कुमार और उनकी टीम को पटका, फूल मालाओं से सम्मानित किया गया और व्यापार मंडल द्वारा एक धन्यवाद पत्र भी दिया गया। इस मौके पर मृतक मुकेश गोयल के बेटे अमिनेश गोयल, भतीजा सचिन गुप्ता और अक्षय गोयल के साथ कुंवर शहजाद चौधरी अध्यक्ष उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार मंडल, त्रिवेंद्र गुप्ता महामंत्री, नितिन शर्मा सचिव, महिला अध्यक्ष श्रीमती दमयंती सिंह, रेलवे रोड अध्यक्ष सुनील नागपाल, रेलवे रोड महामंत्री सुरेंद्र कुमार, गाजियाबाद से व्यापारी वी के अग्रवाल, अजय गुप्ता, हेमंत सिंघल मुरादनगर वैश्य समाज अध्यक्ष बुध प्रकाश गोयल, सुशील गोयल , राकेश गर्ग ऊन वाले, राम किशन बंधु, दीप चंद गोयल सजावट वाले , दीपक गोयल सहित काफी संख्या में व्यापारी मोजूद रहे।

खबरें और भी हैं...