UP में इस तारीख तक पड़ेगी भीषण गर्मी, 10 जिलों में 3 दिन हीटवेव का अलर्ट, पढ़ें मौसम का ताजा अपडेट

यूपी में एक बार फिर हीटवेव और गर्मी बेहाल करने वाली है। मौसम विभाग का अनुमान है कि राज्य में 15 जून तक भीषण गर्मी पड़ेगी। पूर्वांचल के 10 जिलों के लिए हीटवेट का अलर्ट जारी किया है। यहां गर्म हवा के थपेड़े सबसे ज्यादा परेशान करेंगे। तापमान 40°C से ज्यादा का रहेगा।

मौसम विभाग के अनुसार, अब बारिश होने के आसार कम हैं। लेकिन राजस्थान की गर्म हवाएं और पहाड़ों की हवाओं के टकराव की वजह से कई जिलों में अचानक मौसम बदल सकता है। छिटपुट बूंदाबादी के साथ, गर्मी परेशान कर सकती है।

इन जिलों में लू का अलर्ट
यूपी में अगले 36 घंटों तक बादल छाए रहेंगे। हालांकि पूरे स्टेट में कही भी बारिश का पूर्वानुमान नहीं दिया गया है। वहीं 6, 7 और 8 जून को 10 जिलों में हीटवेव का अलर्ट दिया गया है। इनमें गाजीपुर, चंदौली, सोनभद्र, मिर्जापुर, भदोही, वाराणसी, प्रयागराज, जौनपुर, कौशांबी, चित्रकूट शामिल हैं।

संभावना जताई गई कि 15 जून के बाद फिर मौसम में बदलाव आ सकता है। क्योंकि 18 जून से मानसून आने की उम्मीद है, हालांकि इस बार 20 दिन मानसून लेट आने वाला है। वहीं, अगर पिछले 24 घंटे की बात करें तो यूपी में 43°C के साथ प्रयागराज सबसे गर्म शहर रहा। जबकि सबसे ठंडी रात नजीबाबाद की 21.5°C के साथ रिकॉर्ड हुई।

अब आपको ये भी बता दें कि हीटवेव कितने तापमान पर मानी जाती है…
40°C से ज्यादा तापमान, मतलब हीटवेव
 ज्यादातर मई के महीने में चलती है।

हीट वेव आमतौर पर रुकी हुई हवा की वजह से बनती है। उच्च दबाव प्रणाली हवा को नीचे की ओर ले जाती है. यह जमीन के पास हवा को बढ़ने से रोकती है। नीचे बहती हुई हवा एक टोपी की तरह काम करती है और गर्म हवा को एक जगह पर जमा कर लेती है। गर्म हवा को और गर्म होने से रोकने के लिए कोई उपाय नहीं होता है।

सबसे गर्म 5 शहर भी जानिए

शहरअधिकतम तापमानन्यूनतम तापमान
कानपुर41.1°C27.9°C
वाराणसी41.3°C25.4°C
प्रयागराज43.°C25.8°C
फैजाबाद41.5°C27°C
झांसी41.7°C26.5°C

लखनऊ में मौसम में तीखी धूप करेगी परेशान
अब लखनऊ के मौसम की बात करें, तो आसमान साफ रहने वाला है। तीखी धूप लोगों को परेशान करेगी। तापमान 40°C, जबकि रात का न्यूनतम 27°C तक रहने का अनुमान दिया गया है। पिछले 24 घंटे में अधिकतम तापमान 38.8°C दर्ज हुआ। जबकि न्यूनतम 26.5°C रिकॉर्ड हुआ है।

खबरें और भी हैं...