दैनिक भास्कर ब्यूरो
फतेहपुर । किशनपुर खागा को बाँदा जनपद से जोड़ने के लिए यमुना नदी में पक्के पुल का निर्माण कराया जा रहा है जिसमें सेतु निगम द्वारा काम पूरा किया जा चुका है जबकि पीडब्ल्यूडी विभाग द्वारा सड़क निर्माण कराने का कार्य हो रहा है। जिसका निरीक्षण कर जिलाधिकारी ने कार्य को जल्द से जल्द पूरा करने के निर्देश दिए। शनिवार की शाम करीब चार बजे पुल के निरीक्षण के लिए जिलाधिकारी मौके पर पहुंची और निरीक्षण कर कार्य को जल्द से जल्द पूरा करने के निर्देश दिए। बता दे कि पुल पर इस समय संपर्क मार्ग का कार्य अंतिम चरण में चल रहा है और पीडब्ल्यूडी विभाग द्वारा सड़क बनाने का कार्य किया जा रहा है ।
निरीक्षण के दौरान पुल का निर्माण कार्य अंतिम चरण पर पाया गया। इस दौरान जिला अधिकारी में कार्यदाई संस्था को संपर्क मार्ग का निर्माण गुणवत्ता पूर्वक चरणबद्ध तरीके से जल्द से जल्द पूरा करने के निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने कहा कि सड़क का निर्माण कार्य जून माह के अंत तक हर हाल में पूरा करें जिससे आम नागरिकों का आवागमन सुगम हो सके।
ज्ञात हो कि पुल पर सेतु निगम का कार्य काफी दिनों पूर्व पूरा कर दिया गया है जबकि पीडब्ल्यूडी विभाग के द्वारा निर्माण कार्य में हीला हवाली की जा रही थी जिसके चलते पुल के निर्माण कार्य में देरी हो रही है। निरीक्षण के दौरान लोक निर्माण विभाग के अधिशासी अभियंता, सहायक अभियंता व अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।