जूतों की फैक्ट्री में काम करते मिले बांग्लादेशी, गिरफ्तार

एटीएस फील्ड की मेरठ इकाई को मिली सफलता, फर्जी दस्तावेज बरामद

भास्कर समाचार सेवा

मेरठ। एटीएस फील्ड की मेरठ इकाई ने रविवार को अवैध रूप से भारत में रह रहे 04 बांग्लादेशी नागरिकों को गिरफ्तार कर लिया। उनके पास से फर्जी दस्तावेजों व अन्य सामान बरामद किया गया।एटीएस के प्रभारी निरीक्षक धर्मेन्द्र सिंह ने बताया, एटीएस फील्ड इकाई मेरठ द्वारा थाना खरखौदा क्षेत्र में संदिग्ध व्यक्तियों की सूचना मुखबिर से मिली। एटीएस से अवैध बांग्लादेशी नागरिक सोजिब खान पुत्र मोहम्मद मोज्जिम खान निवासी ग्राम गोसाई बाड़ी थाना घोनूर जिला बबूरा बांग्लादेश, मोहम्मद माजिदुल खान पुत्र अजीमुद्दीन निवासी ग्राम दोखिन तीतपारा थाना डिमला जिला निलफामरी बांगलादेश, मोंटू खान पुत्र अजीमुद्दीन निवासी ग्राम दोखिन तीतपारा थाना डिमला जिला निलफामरी बांगलादेश च मोज्जेम खान पुत्र स्व. अनीसुर खान निवासी ग्राम चुनियावाडा पोस्ट गोसाई बड़ी जिला बोगरा बांग्लादेश को फर्जी दस्तावेजों के साथ पकड़ा।

हापुड़ रोड पर है फैक्ट्री

प्रभारी निरीक्षक धर्मेन्द्र सिंह ने बताया, फर्जी भारतीय आधार कार्ड, पेनकार्ड, बैंक खाते आदि दस्तावेज बरामद किए। चारों बंगलादेशियों को चौधरी आयरन स्टोर के सामने हापुड़ रोड धीरखेड़ा से हिरासत पुलिस में लिया गया।

खरखौदा थाने में हुआ मुकदमा दर्ज

बताया, गिरफ्तार किए गए बंगलादेशी ग्राम धीरखेड़ा थाना खरखौदा स्थित जूतों की फैक्ट्री में काम करते थे। गिरफ्तारी के संबंध में थाना खरखौदा पर मु.अ.सं.-243/2023 धारा 120बी, 419, 420, 467, 468, 471 भादवि व 14 विदेशी अधिनियम पंजीकृत किया गया है।

बरामदगी का विवरण

फर्जी आधार कार्ड, भारतीय मोबाइल सिम, बांग्लादेशी मोबाइल सिम, मोबाइल, बैंक पासबुक, चैक बुक, रामनगर हाई स्कूल ट्रान्सफर सर्टिफिकेट कुमारी रामनगर जनपद नाडिया वैस्ट बंगाल, जन्म प्रमाण पत्र थाना कलना वैस्ट बंगाल।

खबरें और भी हैं...