बहराइच । भारत-नेपाल सीमा की सुरक्षा पर दोनों देशों की फोर्स नजर बनाएं हुए हैं । रविवार को एसएसबी ने पुलिस के साथ नोमेंस लैंड सीमा तक पैदल गश्त कर हकीकत को परखा। कच्चे रास्तों पर नजर रखने के साथ ही स्थानीय लोगों से संवाद किया। रूपईडीहा की सीमा नेपाल से जुड़ी हुई है। खुली सीमा होने के चलते सुरक्षा को लेकर कड़ी निगरानी रखी जाती है। रूपईडीहा क्षेत्र में एसएसबी की दो चौकियां स्थापित हैं। जवान बॉर्डर के साथ आसपास के इलाकों पर नजर रखते हैं।
कानून एवं शांति-व्यवस्था बनाये रखने के उद्देश्य से नेपाल बॉर्डर पर किया पैदल गश्त
कच्चे रास्ते होने के चलते तस्करी की घटनाओं की संभावना भी बनी रहती है। इधर अफसरों के निर्देश पर एसएसबी और पुलिस संयुक्त रूप से गश्त को भी अंजाम देते हैं। एसएसबी के जवान और पुलिस के क्राइम इंचार्ज ,उपनिरीक्षक, कांस्टेबल के साथ गश्त कर बॉर्डर के हालात परखे। अपराध रोकने के साथ आपस में शांति व्यवस्था बनाए रखने की स्थानीय लोगों से अपील की। अवैध गतिविधियों की सूचना साझा करने की बात भी कही गई।