जंगल से लकडी लेने गए युवक पर गुलदार ने हमला कर घायल किया


भास्कर समाचार सेवा
नगीना, बिजनौर। जंगल से लकडी लेने गए युवक पर गुलदार ने हमला कर घायल कर दिया। शोर सुनकर लोगो को आता देख गुलदार युवक को छोड़ कर जंगल की ओर भाग गया।
जानकारी के अनुसार थाना क्षेत्र के ग्राम तुखमापुर निवासी पवन (25 वर्ष) पुत्र सेवाराम बीते दिन गांव के निकट बह रही खो नदी के पास झाड़ियों से लकड़ियों को इकठ्ठा करने गया था। पवन जब झाड़ियों से लकड़ियां इकठ्ठा कर रहा था तो पहले से ही झाड़ी में घात लगाये बैठे गुलदार ने पवन पर हमला कर दिया। गुलदार के हमला करने पर पवन ने उसका मुकाबला करते हुए शोर मचा दिया। पवन के शोर की आवाज सुनकर आसपास के लोग मौके पर दौड़ पड़े। लोगों को अपनी तरफ आता देख गुलदार पवन को घायल कर जंगल की ओर भाग गया। परिजन तत्काल घायल पवन को नगीना सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लेकर पहुँचे जहाँ चिकित्सकों ने उसे प्राथमिक उपचार के बाद घर भेज दिया। गुलदार के हमले से ग्रामीणों में दहशत का माहौल है।

खबरें और भी हैं...