शाहजहांपुर : बिना लाइसेंस के खुलेआम संचालित हो रही मीट की दुकाने

शाहजहांपुर के तिलहर में अवैध मीट की दुकानों संचालित है। प्रदेश की योगी सरकार ने भले ही अवैध रूप से संचालित मीट की दुकानों को प्रतिबंधित कर दिया हो लेकिन पुलिस विभाग की उदासीनता के चलते क्षेत्र में बिना लाइसेंस के खुलेआम चिकन मटन की दुकान जगह-जगह पर सजी हुई नजर आ रही हैं। जिसके चलते शासन के निर्देशों की धज्जियां उड़ाई जा रही हैं।

गौरतलब है कि उत्तर प्रदेश सरकार ने चिकन मटन दुकानों को निर्देशित किया था की खुलेआम एवं बिना लाइसेंस के बिक्री नहीं की जाएगी। लेकिन क्षेत्र में डडिया बाजार सहित तमाम स्थानों पर चिकन मटन की दुकानें सजी हुई है। और खुलेआम चिकन मटन के बिक्री की जाती है। जिसके चलते आम नागरिकों में आक्रोश सुलग रहा। है।

बताया जाता है कि चिकन मटन की दुकान सड़कों पर स्थानीय बाजारों में अधिकतर बिक्री की जाती है। दुकाने पुलिस प्रशासन की मिलीभगत से खुलेआम उत्तर प्रदेश सरकार धज्जियां उड़ाई जा रही हैं। इस संबंध में निगोही के थाना प्रभारी निरीक्षक राजकुमार शर्मा ने बताया कि अवैध रूप से संचालित मीट की दुकानों की जांच कर कार्रवाई की जाएगी।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

हिमाचल में तबाही, लापता मजदूरों की तलाश जारी न हम डरे हैं और न यहां से जाएंगे एयर इंडिया विमान हादसे पर पीएम मोदी की समीक्षा बैठक क्या बेहतर – नौकरी या फिर बिजनेस पेट्स के साथ डेजी का डे आउट