विश्व पर्यावरण दिवस राजकीय बालिका इंटर कॉलेज में मनाया गया

भास्कर समाचार सेवा

डिबाई। क्षेत्र के पला कसेर में स्थित राजकीय बालिका इंटर कॉलेज पला कसेर में विश्व पर्यावरण दिवस बड़े ही उत्साह के साथ मनाया गया जिसमें छात्राओं ने रंगोली प्रतियोगिता निबंध भाषण आयोजित किए, कार्यक्रम में मुख्य अतिथि डिबाई क्षेत्र के विधायक चंद्रपाल सिंह मौजूद रहे। जिन्होंने छात्राओं को पर्यावरण को संरक्षित करने से संबंधित बातें कहीं तथा सभी छात्राओं को पौधे भेंट किए तथा रंगोली भाषण में प्रतिभाग करने वाली छात्राओं को पुरस्कार प्रदान किए तथा छात्राओं को वृक्षारोपण हेतु एक-एक पौधा घरों पर लगाने के लिए दिया। विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर प्रतीक चिन्ह के रूप में तुलसी का पौधा वन विभाग के रेंजर के डी शर्मा के द्वारा दिया गया डिबाई तहसील के नोडल अधिकारी रविंद्र सिंह राही प्रधानाचार्य राजकीय बालिका इंटर कॉलेज पला कसेर अखिलेश कुमार प्रवक्ता दलवीर सिंह ने भी तुलसी के पौधे भेंट किए इसके बाद विद्यालय परिसर में क्षेत्रीय विधायक द्वारा वृक्षारोपण किया गया। कार्यक्रम में विद्यालय स्टाफ के अलावा क्षेत्र के गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे

खबरें और भी हैं...