
भास्कर समाचार सेवा
किरतपुर।डी फार्मा में प्रवेश दिलाने के नाम पर ₹35000 ठगने का मामला प्रकाश में आया है। पीड़ित ने पुलिस को तहरीर देकर कार्यवाही की मांग की है।
विशाल पुत्र विपिन निवासी ग्राम शाहपुर सुखा ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि ग्राम शाहपुर रतन सिंह निवासी एक युवक ने धरमवीर कॉलेज ऑफ फार्मेसी नूरपुर में डी फार्मा में प्रवेश दिलाने के नाम पर ₹35000 ले लिए थे। लेकिन जब वह उक्त कॉलेज में एडमिशन के लिए गया तो वहा उसका एडमिशन नहीं हुआ। जिससे उसका एक वर्ष बरबाद हो गया।और मानसिक पीड़ा हुई। उसने कोतवाल से अपने रुपए वापस दिलाने की मांग की है। कोतवाल आर पी सिंह ने बताया कि तहरीर मिल गई है। वे जांच कर कार्यवाही करेंगे।















