
भास्कर समाचार सेवा
किरतपुर।उतर प्रदेश उद्योग व्यापार संगठन द्वारा सम्मान समारोह में जिला अध्यक्ष कपिल सर्राफ को व्यापारी रतन सम्मान से सम्मानित किया गया।
नगर कार्यकारिणी को शपथ ग्रहण कराई गई।
आशीर्वाद वेंकट हॉल में आयोजित सम्मान समारोह में अतिथियों का माल्यार्पण कर स्वागत किया गया। किरतपुर व्यापार मंडल ने जिलाध्यक्ष कपिल सर्राफ को व्यापारी रतन सम्मान से सम्मानित किया ।इस अवसर पर कपिल सर्राफ ने कहा कि व्यापारियों के मान सम्मान की रक्षा की जाएगी। उन्होंने कहा कि व्यापारियों का उत्पीड़न किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। उन्होंने अध्यक्ष दीपक तनेजा और महा मंत्री आलोक रस्तौगी और समस्त कार्यकारिणी को शपथ दिलाई । कार्यक्रम की अध्यक्षता आदेश अग्रवाल ने तथा संचलन नरेश कालरा ने किया। कार्यक्रम में दीपक अरोड़ा, मुकुल सिंघल, ललित मोहन, रजनी कालरा, नेहा पंडित, रुचि अग्रवाल, सुंदर गोयल, सुलेमान अंसारी, अशोक गुप्ता एवम अवधेश शर्मा आदि ने विचार व्यक्त किए।















