बरेली : रिटायर्ड पुलिसकर्मी के बेटे ने पत्नी की गला घोटकर कर दी हत्या

फाइल फोटो

बरेली। दहेज में 50 हजार की मांग पूरी न होने पर रिटायर्ड पुलिसकर्मी के बेटे ने पत्नी की गला घोटकर हत्या कर दी। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। मृतका के पिता ने दहेज हत्या का मुकदमा दर्ज कराया है।

बेटी की हत्या की सूचना पर बिलख पड़े परिजन

फरीदपुर निवासी राजू श्रीवास्तव ने अपनी बेटी प्रियम (26) की शादी सुभाषनगर के शिवधाम कॉलोनी निवासी पवन के साथ ढाई साल पहले की थी। उनका डेढ़ साल का एक बेटा है। पवन दहेज में 50 हजार रुपये की मांग करता था। विरोध करने पर वह पत्नी के साथ मारपीट करता था। पोस्टमार्टम हाउस पर मौजूद राजू श्रीवास्तव ने बताया कि उनके पास शनिवार रात फोन आया कि उनकी बेटी की हत्या कर दी गई है। वह परिवार के साथ मौके पर पहुंचे तो उनकी बेटी कमरे में मृत अवस्था में पड़ी थी। उन्होंने सूचना देकर पुलिस को मौके पर बुला लिया। उन्होंने आरोप लगाया कि उनकी बेटी की गला घोटकर हत्या कर दी गई है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा।

पुलिस ने आरोपी पति को किया गिरफ्तार

हत्या की सूचना पर मौके पर पहुंची सुभाषनगर पुलिस ने आरोपी पति पवन को गिरफ्तार कर लिया है। मृतका के पिता ने दहेज हत्या का मुकदमा दर्ज कराया है। सुभाषनगर इंस्पेक्टर अखिलेश प्रधान ने बताया कि तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज किया जा रहा है। आरोपी से पूछताछ की जा रही है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

महाकुम्भ में बना एक और महारिकॉर्ड योगी सरकार ने महाकुंभ के दौरान सबसे बड़े सफाई अभियान का गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया। CM Yogi : ‘हैरिंग्टनगंज’ नहीं ‘विष्णु नगर’ नाम बोले इस प्यार को क्या नाम दूं… फारुक अब्दुल्ला ने किए माता वैष्णो देवी के दर्शन