फतेहपुर : ककरैहा गांव में गंदगी का फैला अंबार, दलदल बनी गलियां

दैनिक भास्कर ब्यूरो

फतेहपुर । बकेवर देवमई विकास खण्ड के डारी खुर्द ग्राम पंचायत के मजरे ककरैहा गांव में गंदगी का अंबार लगा हुआ है, नालियां चोक हैं। जिसकी वजह से घरों से निकलने वाला दूषित पानी सालों से गलियों में भर रहा है। जिससे गलियां दलदल में तब्दील हैं। जिनमे लोगो का सफर भी जोखिम भरा हो रहा है। लोगों को आने-जाने में परेशानी हो रही है। वहीं गांव में चारो ओर साफ सफाई के अभाव में गन्दगी का अम्बार लगा होने से ग्रामीणों का खुली हवा में सांस लेना भी दूभर है।

लोग मजबूरन नारकीय जीवन जी रहे हैं। ग्रामीण संक्रामक रोगों का शिकार हो रहे हैं। किंतु इन सबके बावजूद भी किसी भी जिम्मेदार ने गांव की साफ सफाई कराये जाने के लिए कोई प्रभावी कार्यवाही करना मुनाशिब नहीं समझा जबकि ग्रामीणों की माने तो ग्रामीणों ने कई बार समस्याओं से जनप्रतिनिधियों समेत उच्चाधिकारियों को भी अवगत करवा गांव की साफ सफाई कराये जाने की सिफारिश की।

किंतु समस्या का आज तक कोई भी समाधान नहीं हो सका है। ग्रामीणों ने कहा कि जल्द ही समस्या का समाधान नहीं किया गया तो वह उग्र आंदोलन करने को बाध्य होंगे। ग्रामीणों ने मुख्यमंत्री जनसुनवाई पोर्टल और हेल्पलाइन नम्बर 1076 पर समस्या को दर्ज कराया है। गांव वालों ने सामूहिक रूप से लिखित शिकायती पत्र को जनसुनवाई के माध्यम से अपनी समस्या को पहुचाने का प्रयास किया है। पवन कुमार, सियाराम, सुरेन्द कुमार, रामनारायण, ब्रजेश, सुमित, रामबाबू ने शिकायती पत्र में बताया कि 6 वर्षो से गांव की गलियों में पानी भरा रहता है।

नालियों की कभी साफ सफाई भी नही होती है। कोई जनप्रतिनिधि समस्या को सुनने तक को तैयार नही है। गांव में कभी जनता दर्शन कार्यक्रम के बारे में भी नही बताया गया है। सचिव भी गांव में कभी झांकने नही आते। इस बाबत खंड विकास अधिकारी सुषमा ने कहा कि ग्राम सचिव को बुलाकर बात करूंगी अगर समस्या बनी हुई है तो उसका ऊचित समाधान कराया जायेगा।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

MS Dhoni बोले : मुझे जवाब देने की जरूरत नहीं, मेरी फैन फॉलोइंग ही काफी है साई सुदर्शन ने जड़ा धमाका, टी-20 में बिना जीरो आउट हुए बनाए सबसे ज्यादा रन महाकुम्भ में बना एक और महारिकॉर्ड योगी सरकार ने महाकुंभ के दौरान सबसे बड़े सफाई अभियान का गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया। CM Yogi : ‘हैरिंग्टनगंज’ नहीं ‘विष्णु नगर’ नाम बोले