
दैनिक भास्कर ब्यूरो
फतेहपुर । तहसील खागा व किशनपुर थाना क्षेत्र के यमुना तटवर्ती गांव मीनातारा में खनन माफियाओं द्वारा बगैर आवंटन के अवैध रूप से मोरंग के खनन व नाव से मोरंग परिहवन की खबरों व वायरल हो रहे वीडियो को संज्ञान में लेते हुए रविवार को एसडीएम नन्द प्रकाश मौर्य ने सीओ दिनेश चंद्र मिश्रा, खनिज अधिकारी राज रंजन के साथ मौके का स्थलीय निरीक्षण किया। निरीक्षण टीम ने नाव से मोरंग का परिवहन करते हुए कुछ लोगों को देखा। लेकिन जब तक निरीक्षण टीम उनको गिरफ्त में लेती खनन माफिया नाव को नदी में छोड़कर नदी के उस पार के रास्ते फरार हो गये। टीम ने मोरंग ढुलाई में लगे चार ओवर लोड मोरंग लदे ट्रैक्टरों को सीज कर दिया।
बता दें कि रविवार को किशनपुर पुलिस ने खनन कारोबारियों के इस कारोबार का भंडाफोड़ करने के लिए छापेमारी की। छापेमारी के दौरान जैसे ही पुलिसकर्मी वहां पर पहुंचे, अवैध खनन कर रहे लोग भागने लगे हालांकि पुलिस को इस दौरान बालू से लदे चार ट्रैक्टर मिले। बताया जा रहा है कि पुलिस के आने की सूचना जैसे ही ट्रैक्टरों के चालकों को लगी तो वह ट्रैक्टर की हवा निकाल ट्रैक्टर छोड़कर भाग खड़े हुए। जिसके बाद मामला सोशल मीडिया की सुर्खियां बना तो मौके पर एसडीएम खागा, सीओ खागा व खनन विभाग के अफसर मौके पर पहुंचे जिसके बाद बालू से लदे सभी ट्रैक्टरों को सीज कर दिया गया।
ग्रामीणों ने बताया कि सुबह भोर पहर जब पुलिस ने छापेमारी की उस दौरान खनन माफियाओं द्वारा एक पुलिसकर्मी से भी हाथापाई की गई है हालांकि पुलिस ने हाथापाई के मामले से इंकार किया है।उपजिलाधिकारी खागा नंद प्रकाश मौर्य ने बताया कि छापेमारी के दौरान चार ट्रैक्टर मिले थे जिन्हें सीज कर दिया गया है अवैध खनन करने वालों पर मुकदमा दर्ज कराया जाएगा।