किसानों की समस्याओं के निराकरण के लिए तहसीलदार को ज्ञापन सौंपा

भास्कर समाचार सेवा
नजीबाबाद। भारतीय किसान यूनियन लोक शक्ति के किसान अपने जिला अध्यक्ष चौधरी वीर सिंह सहरावत को लेकर तहसील पहुंचे और उन्होंने एक मांग पत्र सरकार को संबोधित करते हुए तहसीलदार कमलेश को दिया और 12, 13, 14 तारीख में लाल कोठी हरिद्वार में एक किसान चिंतन शिविर का आयोजन किया जा रहा है। जिसमें किसानों की समस्या पर विचार होगा। इसलिए अधिक से अधिक किसानों को चिंतन शिविर में पहुंचने का आह्वान किया गया। उन्होंने अपनी मांग पत्र में कहा कि किसानों की पेंशन 6000 से बढ़ाकर 10000 की जाए, जब तक किसानों का गन्ना खेतों में खड़ा है मिले ना बंद की जाए, नजीबाबाद में एक मिनी स्टेडियम का निर्माण हो जिससे युवा पीढ़ी के लोग ज्यादा से ज्यादा खेलों में भाग ले सकें। किसानों पर साइज की माफी हो जिससे किसान आत्महत्या के लिए मजबूर ना हो सके। तहसील में किसानों का शोषण बंद हो, 24 घंटे किसानों को बिजली उपलब्ध कराई जाए, नहरों में पानी शीघ्र छोड़ा जाए, आवारा पशुओं की उचित देखभाल हो। जिससे वह किसानों की फसलों का नुकसान ना कर सके। इस बैठक में जिला अध्यक्ष वीर सिंह शेरावत, राष्ट्रीय महासचिव चौधरी पदम सिंह, रामकुमार, अमरीश चौधरी, जगन अली, शीशपाल, देवेंद्र सिंह, भूपेंद्र सिंह, प्रदीप राणा, अरुण कुमार, अजय पाल सिंह, नागेंद्र चौधरी, चौधरी भूपेंद्र सिंह, गौरव चौधरी, फुरकान, सरदार जरनैल सिंह, दारा सिंह, राहुल, संदीप, सुखबीर, लक्ष्मण सिंह, नरेश, अमित, पीतम सिंह, नईम मुंशी, शहजाद, नौबहार सिंह, फूल सिंह, कामेंद्र, ब्रह्मपाल, आदिल आदि किसान इस बैठक में शामिल रहे ।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

MS Dhoni बोले : मुझे जवाब देने की जरूरत नहीं, मेरी फैन फॉलोइंग ही काफी है साई सुदर्शन ने जड़ा धमाका, टी-20 में बिना जीरो आउट हुए बनाए सबसे ज्यादा रन महाकुम्भ में बना एक और महारिकॉर्ड योगी सरकार ने महाकुंभ के दौरान सबसे बड़े सफाई अभियान का गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया। CM Yogi : ‘हैरिंग्टनगंज’ नहीं ‘विष्णु नगर’ नाम बोले