रूटसेट संस्थान में हुआ अंतरराष्ट्रीय पर्यावरण दिवस का आयोजन

भास्कर समाचार सेवा

गाजियाबाद। कल्लू गढ़ी मोड़ पर स्थित भारत सरकार की योजनाओं को अमलीजामा पहनाने का कार्य कर रही है और युवाओं को आत्मनिर्भर बनाने के कार्य करते हुए दिखाई दे रही रूडसेट संस्थान में विश्व पर्यावरण दिवस का आयोजन कर बड़े ही धूमधाम के साथ मनाया गया । सभी मुख्य अतिथियों ने अपने संबोधन में आत्मनिर्भर बन रहे छात्र-छात्राओं और रूडसेट संस्थान से जुड़े पदाधिकारियों व कर्मचारियों को बताया कि हम सभी लोगों को आज के इस दौर में जीवन शैली में कुछ बदलाव की जरूरत है। जिससे कि हमारी आने वाली पीढ़ी प्रकृति में हो रहे परिवर्तन के नुकसान से बचे। और हम सभी मिलकर पर्यावरण का सरक्षण करें। इस बीच 60 प्रतिभागियों ने कार्यक्रम में भाग लेकर कार्यक्रम को और चार चांद लगाए हैं। इस दौरान बच्चों ने भी भाषण प्रतियोगिता में हिस्सा लिया और बहुत अच्छे संदेश से मुख्य अतिथियों का मन मोह लिया। अपने सम्बोधन के दौरान लोगों को बताएं जैसे चारों तरफ जागरूकता बढ़ाओ, पर्यावरण है आज की आवश्यकता, जब रखेंगे पर्यावरण का ध्यान तभी बनेगा अपना देश महान, धरती की चाहते हो सुरक्षा,पर्यावरण की रक्षा। संस्थान की निदेशक श्रीमती सुमन लता शर्मा ने सभी को पर्यावरण संरक्षण करने की शपथ दिलाई । सभी अतिथियों ने और प्रतिभागियों ने संस्थान में एक-एक पौधा लगाया। संस्थान ने पर्यावरण संरक्षण के लिए जागरूकता रैली भी निकाली। संस्थान की निदेशक श्रीमती शर्मा ने संस्थान में आयोजित होने वाले कार्यक्रमों से अवगत कराया और बताया कि संस्थान इस तरह स्वरोजगार पर निशुल्क कार्यक्रम पूरे वर्ष करता है। समापन समारोह के अवसर पर जिसमें मुख्य अतिथि सुश्री निधि, जिला उद्यान अधिकारी और विशेष अतिथि के तौर पर चंचल गौतम, जिला विकास प्रबंधक हिमांशु शेखर, जिला अग्रणी प्रबंधक कैनरा बैंक गाजियाबाद, तरुण शर्मा, पवनेश, दिनेश कुमार, रीना जोशी, मनोज कुमार, प्रशांत यादव, हरीश कुमार, बी गिरी, साकिब अली, जुबेर खान, कमालुद्दीन आदि उपस्थित रहे।

खबरें और भी हैं...