
भास्कर समाचार सेवा
मिलक/रामपुर। सेवा, सुरक्षा और जन कल्याण के पर्याय उ.प्र.के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के जन्मोत्सव और विश्व पर्यावरण दिवस के उपलक्ष्य में मिलक के प्रकाश इण्टर कालेज में 51 छात्र-छात्राओं को विद्यालय प्रबन्धन की ओर से नि:शुल्क ड्रेस वितरण के साथ पौधारोपण नगर पालिका परिषद,मिलक की चेयरपर्सन दीक्षा गंगवार व समाज सेवी कुंवर नरेन्द्र सिंह गंगवार के कर कमलों से कराया गया। कार्यक्रम का श्री गणेश मां सरस्वती के सम्मुख दीप प्रज्वलन से हुआ। इसके बाद प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के चित्र के सम्मुख केक काटकर वेद मंत्रोच्चार के साथ “हैप्पी बर्थडे टू यू” की गूंज के साथ-साथ शंख-ध्वनि करके उनका जन्मोत्सव मनाया गया तथा मुख्यमंत्री के 51 वर्ष के होने पर विद्यालय के 51 छात्र-छात्राओं को प्रबन्धन द्वारा नि:शुल्क ड्रेस वितरण की गयी। विश्व पर्यावरण दिवस पर फलदार पेड़. “आंड़ू” का रोपण किया गया। मुख्य अतिथि व नगर पालिका की चेयरपर्सन दीक्षागंगवार कहा कि विरक्ति भाव से सेवा,सुरक्षा तथा जन- कल्याण के लिए समर्पित मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का जन्मोत्सव व निःशुल्क ड्रेस वितरण विद्यालय का सराहनीय कदम है जिसकी जितनी प्रशंसा की जाय कम है। हमें संतों-महापुरुषों के जीवन से त्याग, बलिदान, संघर्ष की शिक्षा लेकर विषम से विषम परिस्थिति में भी आगू बढ़ने का प्रयास करना चाहिए ।वे ही लोग सफल होते हैं जो अभावों और संघर्ष की चिंता नहीं करते। उन्होंने वृक्षारोपण की महत्ता पर भी प्रकाश डाला तथा विद्यालय की हरियाली की प्रशंसा की। प्रधानाचार्य व स्टाफ ने अतिथियों का बैज लगाकर मल्यार्पण कर स्वागत किया। विद्यालय – संस्थापक तथा भारत सरकार में हिन्दी सलाहकार डा.चन्द्रप्रकाश शर्मा ने सभी का आभार व्यक्त किया तथा स्मृति चिह्न भेंट किया। समाजसेवी कुं.नरेन्द्र सिंह गंगवार ने भी विचार व्यक्त किये। इस मौके पर प्रधानाचार्य मनीराम, सुरेश गंगवार, सुरेन्द्र पाल, कु.सपना, कु.सुषमा मौर्य ,रीना सिंह आदि मौजूद रहे।















