
कोलकाता, (हि.स.)। महानगर कोलकाता समेत दक्षिण बंगाल के विस्तृत इलाके में अगले 24 से 48 घंटे तक लू चलने वाली है। मौसम विभाग की ओर से मंगलवार को जारी बयान में इस बारे में जानकारी दी गई है। इसमें बताया गया है कि कोलकाता के साथ-साथ हावड़ा, हुगली, उत्तर और दक्षिण 24 परगना, पूर्व और पश्चिम मेदिनीपुर, पुरुलिया, बांकुड़ा समेत अन्य जिलों में तापमान 40 डिग्री सेल्सियस के पार रहने वाला है जबकि न्यूनतम तापमान करीब 30 डिग्री सेल्सियस रहेगा। इन जिलों में दोपहर के समय लू चलने लगेगी इसलिए लोगों को बिना वजह घरों से बाहर नहीं निकलने की सलाह दी गई है। उत्तर बंगाल के अलीपुरद्वार, कूचबिहार, जलपाईगुड़ी, दार्जिलिंग और कलिंगपोंग में हालांकि बुधवार तक छिटपुट बारिश होती रहेगी जिसकी वजह से वहां मौसम सामान्य रहने वाला है।















