फतेहपुर : आईजी ने वृक्षारोपण कर अधिकारियों के साथ की बैठक

दैनिक भास्कर ब्यूरो

फतेहपुर । सोमवार की शाम को पुलिस महानिरीक्षक प्रयागराज चंद्रप्रकाश ने रिज़र्व पुलिस लाइन का निरीक्षण किया। जिसके बाद गेस्ट हाउस में गार्द द्वारा सलामी ली गई। उन्होंने विश्व पर्यावरण के अवसर पर वृक्षारोपण किया फिर पुलिस अधीक्षक राजेश कुमार सिंह की उपस्थिति में अधिकारियों के साथ गोष्ठी कर आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।

पुलिस लाइन व बिंदकी कोतवाली का भी किया निरीक्षण

देर शाम आईजी चंद्रप्रकाश ने थाना बिंदकी का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान कार्यालय, सीसीटीएनएस कक्ष, महिला हेल्प डेस्क, अपराध रजिस्टर, जनसुनवाई रजिस्टर, बैरक एवं सम्पूर्ण थाना परिसर की साफ-सफाई व्यवस्था का निरीक्षण कर सम्बन्धित कमियों को आवश्यक निर्देश दिए। इस दौरान पुलिस अधीक्षक राजेश सिंह, एएसपी विजयशंकर मिश्र, सीओ सिटी वीर सिंह, सीओ खागा दिनेश चंद्र मिश्र, सीओ बिंदकी सुशील दुबे, सीओ थरियांव प्रगति यादव, सीओ जाफरगंज अनिल कुमार, सीओ परशुराम त्रिपाठी, बिंदकी कोतवाली प्रभारी शमशेर सिंह आदि उपस्थित रहे।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

हिमाचल में तबाही, लापता मजदूरों की तलाश जारी न हम डरे हैं और न यहां से जाएंगे एयर इंडिया विमान हादसे पर पीएम मोदी की समीक्षा बैठक क्या बेहतर – नौकरी या फिर बिजनेस पेट्स के साथ डेजी का डे आउट