अपना शहर चुनें

बरेली : बच्चों से काम कराना दुकानदार को पड़ा महंगा, पकड़े गए 11 आरोपी

बरेली। जिलाधिकारी शिवाकान्त द्विवेदी के निर्देश पर जिला प्रोबेशन अधिकारी नीता अहिरवार के नेतृत्व में बाल श्रम की रोकथाम के लिए विशेष अभियान चलाया गया। तहसील फरीदपुर क्षेत्र में बाल मजदूरी रोकने के लिए संयुक्त टीम गठित की गई। 14 साल से ऊपर उम्र के 11 बच्चों को बाल श्रम कराते हुए चिन्हित किया गया। 08 बच्चों से काम कराने वाले दुकानदारों का चालान काटा गया। तीन बच्चों का रेस्क्यू कर लिया गया। बाद में इन बच्चों को बाल कल्याण समिति के समक्ष प्रस्तुत किया गया।

बाल श्रम की रोकथाम के लिए डीएम के निर्देश पर विशेष अभियान

तहसील फरीदपुर में डीएम के निर्देश पर गठित टीम ने 14 साल से अधिक उम्र के बच्चों से काम लेने पर 11 दुकानदारों को पकड़ा। इन दुकानदारों का चालान काटा गया। साथ ही सख्त चेतावनी दी गई कि वह किसी भी बच्चे से दुकानों पर काम न कराएं। प्रत्येक बच्चे को स्कूल भेजने में मदद करें। ऐसा न करने वाले दुकानदारों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी। इसके अलावा टीम की ओर से बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ योजना के अन्तर्गत कन्या जन्मोत्सव कार्यक्रम का आयोजन सीएचसी केंद्र बिथरी चैनपुर एवं पीएचसी कांधरपुर में किया गया। महिला कल्याण अधिकारी सोनम शर्मा एवं संध्या जायसवाल ने कन्या जन्मोत्सव का आयोजन कर नवजात कन्याओं को क्लाथ किट, पम्पलेट, कलेंडर भेंट किए।

विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर हुए पौधारोपण कार्यक्रम में जिला प्रोबेशन अधिकारी नीता अहिरवार एवं महिला कल्याण अधिकारी सोनम शर्मा ने पौधारोपण कर पर्यावरण बचाये जाने का संदेश दिया। अभियान में आरके चतुर्वेदी एवं वीराम श्रम प्रवर्तन अधिकारी, सुधीर उपाध्याय पीएलबी जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, मनोज कुमार चतुर्वेदी उप निरीक्षक एएचटीयू, गरिमा सिंह अर्पिता एवं पूजा सैनी सौरव गंगवार कोऑर्डिनेटर चाइल्ड लाइन, राकेश कुमार चाइल्ड लाइन, रिया सिंह काउंसलर, सुमन गंगवार सामाजिक कार्यकर्ता अरुण कुमार तिवारी आउटरीच कार्यकर्ता शामिल थे।

खबरें और भी हैं...

महाकुम्भ में बना एक और महारिकॉर्ड योगी सरकार ने महाकुंभ के दौरान सबसे बड़े सफाई अभियान का गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया। CM Yogi : ‘हैरिंग्टनगंज’ नहीं ‘विष्णु नगर’ नाम बोले इस प्यार को क्या नाम दूं… फारुक अब्दुल्ला ने किए माता वैष्णो देवी के दर्शन