औरैया। बिधूना इस बार एक माह के अंदर कई बार क्षेत्र में आए भीषण आंधी तूफान के साथ हुई बारिश से किसानों की मूंग व उड़द की फसल को भारी नुकसान पहुंचा है जिससे तबाह बर्बाद हुए किसानों की चिंता और बेचैनी बढ़ी हुई है। बिधूना तहसील क्षेत्र के पिछले लगभग दो-तीन वर्षों से प्राकृतिक प्रकोप से तबाह बर्बाद हुई फसलों के साथ ही फसलों की मंदी का दंश झेल रहे किसानों ने आर्थिक तंगी और कर्जदारी से उबरने के लिए इस बार बड़े पैमाने पर मूंग व उड़द बोए थे लेकिन इस बार भी पिछले1
माह के अंदर कई बार क्षेत्र में आए भीषण आंधी तूफान के साथ हुई बेमौसम बारिश से किसानों की मूंग व उड़द की फसल पूरी तरह से तबाह बर्बाद हो गई है। बीती रात भी आंधी तूफान के साथ फिर एक बार हुई बारिश ने खेतों में मड़ाई के लिए कटी पड़ी मूंग व उड़द की फसल को बर्बाद कर दिया है जिससे किसानों के अरमानों पर फिर एक बार पानी फिरता नजर आ रहा है। इस आंधी तूफान से आम के फल झड़ जाने से आम की फसल को भी भारी नुकसान पहुंचा है वहीं सब्जी व जायद की फसल भी प्रभावित हुई। आंधी तूफान से क्षेत्र की बिजली व्यवस्था चरमराई है जिससे उपभोक्ता बेहद परेशान हुए हैं।