बरेली : सांसद प्रतिनिधि देवेंद्र साहू की अवैध कॉलोनी पर चला बुल्डोजर

दैनिक भास्कर ब्यूरो

बरेली। प्राधिकरण की टीम ने सोमवार को सांसद प्रतिनिधि देवेंद्र साहू की अवैध कॉलोनी पर बुल्डोजर चला दिया। इसके अलावा तीन अन्य अवैध कॉलोनियां भी ध्वस्त की गई। बीडीए की इस कार्रवाई से भू-माफिया में हड़कंप मच गया। प्राधिकरण की ओर से यह अपील भी की गई है कि वह अवैध कॉलोनियों में अपने प्लाट या मकान बिना पुष्टि किए हुए न खरीदें। बरेली विकास प्राधिकरण की ओर से बीते दो साल से अवैध कालोनियों पर बुल्डोजर चलाया जा रहा है।

बदायूं रोड पर गरजी जेसीबी, माफिया में हड़कंप

सांसद प्रतिनिधि देवेंद्र साहू की बदायूं रोड पर 10 बीघे एरिया में अनाधिकृत तरीके से विकसित कॉलोनी बीडीए ने जेसीबी से ध्वस्त कर दी। सांसद प्रतिनिधि बदायूं रोड पर गौरीशंकर धाम के नाम से अवैध कॉलोनी बना रहे थे। इनके अलावा बदायूं रोड पर ही विनीत रस्तोगी, रविन्द्र कुमार, मुजफ्फर रईस की सिटी इन्कलेव के पीछे 10 बीघा क्षेत्रफल में निर्मित कॉलोनी की सड़क एवं नाली ध्वस्त की गई। मतलूब और गरूण शर्मा की 5000 वर्ग गज एरिया और और अतीक उर रहमान की 150 बीघा में पीलीभीत बाईपास रोड पर तुलाशेरपुर में अशोक बिहारी कालोनी जेसीबी से ध्वस्त कर दी गई।

तीन अन्य अवैध कॉलोनियां भी ध्वस्त, बारातघर भी सील

बीडीए से इन कॉलोनियों का मानचित्र स्वीकृत नहीं कराया गया था। बिना मानचित्र स्वीकृत कराए सड़क और नाली निर्माण करके व बिजली के खंभे लगाकर प्लाटिंग की जा रही थी। सत्यवती देवी के नाम से बने सत्यम बैंक्ट हॉल को भी सील किया गया। बारातघर का मानचित्र स्वीकृत नहीं था। ध्वस्तीकरण अभियान में बीडीए के अवर अभियन्ता अजय कुमार शर्मा, सुनील गुप्ता, रमन अग्रवाल, एसके सिंह समेत प्रवर्तन टीम शामिल थी। बीडीए उपाध्यक्ष जोगेंद्र सिंह ने बताया कि बरेली विका प्राधिकरण की ओर से आम नागरिकों से यह अपील भी की गई कि किसी भी प्रकार की सम्पत्ति खरीदते समय वह विक्रेता से मानचित्र स्वीकृति सम्बन्धी अभिलेख जरूर मांगें। ताकि यह पता चल सके कि वह सम्पत्ति नियमानुसार स्वीकृत है यह नहीं।

अब भी दर्जनों बारातघर अवैध

बीडीए की ओर लगातार अवैध निर्माण के विरुद्ध ध्वस्तीकरण की कार्रवाई चल रही है। मगर, इसके बाद भी भाजपा और सपा नेताओं के दर्जनों बारातघर बदायूं रोड अब भी मौजूद हैं, जिनका मानचित्र बीडीए की ओर से स्वीकृत नहीं कराया गया है। शादियों के सीजन में इन बारातघरों के बाहर बड़ी संख्या में बाइक या कार आकर मुख्य मार्ग तक खड़ी होती हैं। उससे रोजाना शाम से रात 12 बजे तक जाम लगता है। इसके अलावा चौपुला चौराहे से सिकलापुर रोड जाने वाले मार्ग पर भी दो से तीन बारातघर अवैध कॉलोनियों से बने हैं। शादी बैंक्वेट हाल के बाहर रोजाना जाम की स्थिति रहती है।

देवेंद्र साहू, सांसद प्रतिनिधि वर्जन

गौरीशंकर धाम मेरी कॉलोनी नहीं है। हमने इस कॉलोनी में तीन- चार प्लाट खरीदे थे। इसीलिए खंभे पर हमारा नाम लिखा है। लिखा-पढ़ी में भी यह कॉलोनी मेरे नाम नहीं है। बीडीए ने सांसद प्रतिनिधि होने की वजह से मेरा नाम लिख दिया।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें