
भास्कर समाचार सेवा
किरतपुर।चाऊमीन लेने दुकान गई किशोरी से दुकानदार ने दुष्कर्म का प्रयास किया।किशोरी के शोर मचाने पर पड़ोसियों ने शटर उठवा कर किशोरी को छुड़ाया।
सोमवार की रात 10 बजे थाना क्षेत्र के एक मौहल्ला निवासी एक 11 वर्षीया किशोरी मौहल्ले की दुकान से चाऊमीन लेने गई। आरोप है कि दुकानदार ने किशोरी को अकेला देख और देर रात होने के कारण दुकान में खींच लिया और किशोरी को कोल्डड्रिंक पिलाई। तथा दुकानदार किशोरी से अश्लील हरकत करने लगा। किशोरी ने शोर मचा दिया। शोर की आवाज पर पड़ोसी जमा हो गये और उन्होंने दुकानदार से बंद शटर को खुलवाया।और लोगों की भीड़ देख दुकानदार भागने का प्रयास करने लगा मगर मोहल्ले वासियों ने उसे पकड़कर पुलिस को सौप दिया। किशोरी ने घर जाकर स्वजनो को घटना की जानकारी दी। पीड़िता की मां ने पुलिस को तहरीर दे कर आरोपित के खिलाफ कार्यवाही की मांग की है। कोतवाल आर पी सिंह ने बताया कि आरोपित शहजाद के खिलाफ 354 और पोक्सो में मुकदमा दर्ज कर लिया है तथा आरोपित को सक्षम न्यायालय में पेश कर दिया।