भास्कर समाचार सेवा
शिकोहाबाद स्टेशन रोड स्थित नहर कोठी पर चल रही भगबत कथा के दौरान कविसम्मेलन का आयोजन किया गया।कवि सम्मेलन की अध्यक्षता भगवत आचार्य श्री मुकेश पचौरी जी ने की।कार्यक्रम के आयोजक बाबू राम यादव ने सभी कवियों एवं अतिथियों का स्वागत सम्मान किया।
कविसम्मेलन का शुभारम्भ शिकोहाबाद नगर की कवियत्री अपराजिता श्रेया द्वारा मां सरस्वती की वाणी वंदना के साथ हुआ।ततपश्चात कविसम्मेलन के संयोजक कवि प्रेमस्वरूप पारस ने काव्यपाठ करते हुए कहा.”कभी मानव के मूल्यों क्षरण स्वीकार मत करना , किसी रावण से सीता का हरण स्वीकार मत करना”।
घिरोर से पधारे कवि सतीश मधुप ने काव्यपाठ के दौरान गीत पढ़ते हुए कहा “गर कौशल्या ना होंगी तो राम कहां से लाओगे”। टूंडला से पधारे हास्य व्यंग्य के प्रख्यात कवि लटूरी सिंह लट्ठ के काव्यपाठ से श्रोताओं ने खूब ठहाके लगाए।अशोक अनुरागी ने कविता पाठ करते हुए कहा”हमको हमसे मिला दिया तुमने, एक सहरा खिला दिया तुमने”।फिरोजाबाद के गीतकार यशपाल यश ने अपना प्रसिद्ध गीत फिरोजाबाद की चूड़ियां पढ़ा जिसे श्रोताओं ने खूब सराहा।कवि सम्मेलन का कुशल संचालन अशोक अनुरागी ने किया।
कार्यक्रम के अवसर पर प्रदीप कुमार, सरदीप कुमार ,हरी शंकर, दिनेश कुमार, विवेक कुमार, मोहित, सनी, शिवेक, सोनू, रिंशु, सोनाक्षी आदि मौजूद रहे।