बहराइच। विकास भवन सभागार में सोमवार को देर शाम सम्पन्न बैठक में मुख्य विकास अधिकारी कविता मीना ने पंचायत राज, ग्राम्य विकास, पशुपालन, बेसिक शिक्षा एवं बाल विकास पुष्टाहार विभाग द्वारा संचालित योजना की समीक्षा करते हुए बीडीओ को निर्देश दिया कि केन्द्र व राज्य सरकार की फ्लेक्सी योजनाओं यथा मनरेगा, प्रधानमंत्री आवास/मुख्यमंत्री आवास योजना-ग्रामीण इत्यादि को प्रभावी ढंग से क्रियान्वित कराएं ।इन योजनाओं की प्रगति किसी भी दशा में प्रभावित नहीं होनी चाहिए। समीक्षा के दौरान कायाकल्प अन्तर्गत संचालित कार्य पूर्ण न होने पर सीडीओ ने कड़ी नाराज़गी व्यक्त करते हुए खण्ड शिक्षा अधिकारियों को निर्देश दिया कि अपूर्ण कार्यों को तत्काल पूर्ण कराएं।
आवासीय योजनाओं की समीक्षा करते हुए सीडीओ ने निर्देश दिया कि विगत वर्ष एवं चालू वर्ष में निर्मित होने वाले प्रधानमंत्री आवास के प्लास्टर व रंगाई पुताई का कार्य प्राथमिकता के आधार पर कराया जाय। आवासों में शौचालय निर्माण कार्य की समीक्षा करते हुए निर्देश दिया गया कि यदि किसी आवास में शौचालय न बने हो तो उनकी फीडिंग करा दी जाए। सीडीओ ने निर्देश दिया कि ठोस अपशिष्ट प्रबंधन के अन्तर्गत कराए जा रहे कार्यां को एक सप्ताह में पूर्ण करा लिया जाए। मनरेगा योजना की समीक्षा के दौरान निर्देश दिया गया कि जॉब कार्डों की शत-प्रतिशत आधार सीडिंग कराने के साथ-साथ जॉबकार्ड वेरिफिकेशन, खेत के मैदान तथा अन्त्येष्ठि स्थलों का कार्य भी समय अन्तर्गत पूर्ण करा लिया जाए।
सीडीओ कविता मीना ने निर्देश दिया कि सभी विभाग संभावित बाढ़ के दृष्ठिगत राहत व बचाव कार्यों हेतु स्पष्ट एवं प्रभावी कार्ययोजना तैयार की जाए तथा सामुदायिक सेन्टर का निर्माण भी 15 दिवस में पूर्ण करा दिया जाए। बैठक के दौरान विभागीय अधिकारियों को यह भी निर्देश दिया गया कि वृक्षारोपण अभियान के लिए अग्रिम मृदा कार्य के रूप में गढ़ढों की खुदाई लक्ष्य के अनुरूप करा ली जाए तथा 03 दिवस में व्यक्तिगत, सामुदायिक तथा ब्लाक प्लानटेशन का ग्राम पंचायतवार माइक्रोप्लान तैयार कर उपायुक्त, श्रम रोजगार बहराइच को उपलब्ध करा दिया जाए।